CG BREAKING: तीन पीढ़ी एक साथ मनाते है होली कोचर परिवार
– जैन समाज में एकता की मिशाल कायम करने वाले कोचर परिवार पिछले 40 वर्षों से एक साथ एकता परिचय देते हुए अपने तीन पीढ़ी के साथ पाटन के पास गाँव गरौं अपने निवास कोचर फार्म हाउस में परिवार के सभी लोग एकत्र हो कर मनाते है। इस गाँव के जनपद सदस्य प्रत्याशी भी इस परिवार की सदस्य विजय दीप माला जैन है।
कोचर परिवार अपने पूरे परिवार के साथ
साथ रहे, काम बाट कर करेः- मेघराज जी कोचर
72 वर्षीय मेषराज जी का कहना है साथ में रहकर मिलजुल रहो, काग बाट कर करो परिवार के सदस्यों का दर्द चेहरे से पड़े। बिना बोले सहायता की एक दूसरे के सहायता के लिए तत्पर रही, परिवार में कलह को जगह नहीं मिलेगी। समझदारी से परिवार में भूमिका निभाए तो ऐकल परिवार की ओर बढ़ते कदम स्कने लग जागि। संयुक्त परिवार सबके हित में होते है आधुनिक समाज में यह बारणा आम बात है कि छोटा परिवार सुखी परिवार है।
लेकिन दुर्ग के कोचर परिवार के सदस्य पिछले 40 साल से एक ही छत के नीचे मना रहे दिवाली एक साथ दिवाली मानकर इस धारणा को नकारते हुए संयुक्त परिवार खुशहाल परिवार के नारे को सार्वक किया तीन पौड़ी के संयुक्त परिवार एक साथ दिवाली मानाते आ रहे है। कोचर परिवार में दिवाली का आनंद चारों और दिखाई पड़ता है। आधुनिकता के दौर पे अपने संस्कार को पिरोए रखा है।
बच्यों को मिलता है संस्कार
कोपर परिवार की बहु कोचर का कहना है एकल परिवार में सुख और संस्कार तलाशना बेमानी सा लगने लगा है। संस्कार तो बचपन से बुजुर्गों से दादा दादी से मिलती है। लेकिन एकल परिवार में कजुगें ही नज़र नहीं आ रहे है। फिर समाज में कैसे संस्कार का बीजारोपन कर सकते है। संस्कार ना होने पर सदस्य कर्तव्य में ज्यादा अधिकार पर ध्यान देने लगता है और यही से विघटन की नीव पड़नी शुरू हो जाति है पदि क्रों से सदस्य परिवार पर संस्कार का रोधन करे तो संयुक्त परिवार में आनंद ही आनंद है।