Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

अख़बार बेचकर बना अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी जीता स्वर्ण पदक भारत देश का नाम ऊँचा किया

शिवनाथ संवाद।। प्रथम अंतर राष्ट्रीय योगासन चैम्पियनशिप का आयोजन 11 मई से 13 मई के बीच भारत सरकार से मान्यता प्राप्त इंडियन यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू में किया गया इस प्रतियोगिता में भारत देश के अनेक राज्यों व देश विदेश से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य भारत देश से पंकज यादव ने भी हिस्सा लिया शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारत देश के लिए स्वर्ण पदक जीता पंकज यादव अपने जीवन में अख़बार बेचकर लगातार संघर्ष करते हुए आगे बढ़े और उन्हें कई बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया है अभी वह वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के योगा कोच व जज है सुराना कॉलेज में योग विभाग में सहायक प्राध्यापक पद के रूप में पदस्थ है तथा स्माइल योग संस्थान के संचालक और श्री रावतपूरा सरकार विश्वविद्यालय नया रायपुर PHD स्कॉलर है सुराना कॉलेज की प्राचार्या पूजा मल्होत्रा , शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर अजय लांजेवार सर व श्री रावतपुर सरकार विश्वविद्यालय योग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर केवल राम चक्रधारी सर व स्माइल योग संस्थान के समस्त सदस्यों ने बधाइयां दी और उज्जवल भविष्य की कामना किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *