दुर्ग ब्रेकिंग: विधायक गजेंद्र की पहल रेलवे स्टेशन का बंद एस्कलेटर फिर से शुरू
दुर्ग। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के लिए बनाये गये एस्कलेटर बंद हो गया था। बंद एस्कलेटर की वजह से बुजुर्ग यात्रियों को परेशानी हो रही थी जिसकी जानकारी मिलने विधायक गजेंद्र यादव ने पहल किये और एस्कलेटर फिर से शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब है की दुर्ग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म न 01 पर लगे एस्केलेटर में तकनीकी खराबी आने से आवागमन बंद हो गया था। इसकी वजह से बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्ति को प्लेटफॉर्म में सीढ़ी चढ़कर जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बंद एस्कलेटर की नागरिकों से जानकारी मिलने पर विधायक गजेंद्र यादव ने संज्ञान में लिया और रेलवे स्टेशन के अधिकारियो से बात कर शीघ्र ही तकनीकी खराबी को सुधारकर शुरू करने निर्देश दिए थे, ताकि जिलेभर से ट्रेन में सफर करने के लिए आने वाले यात्रियों को कोई समस्या न हो। सुबह के समय स्टेशन में भीड़ के समय एस्कलेटर से काफी राहत मिलती है। रेलवे विभाग के तकनीकी टीम द्वारा एस्कलेटर को सुधारकर फिर से शुरू कर दिया गया जिसका निरिक्षण करने आज विधायक गजेंद्र दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुँचे और अधिकारियो परिसर की नियमित सफाई, पेयजल और बैठक व्यवस्था की जानकारी लिए। इस दौरान पार्षद कांशीराम कोसरे, शिवेंद्र परिहार, कृष्णा निर्मलकर गुड्डू यादव, श्याम शर्मा, अनिकेत यादव रेलवे अधिकारी एलएस मुंघेरा उपस्थित रहे।