CG Weather News: छत्तीसगढ़ में पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, इन संभागों में मौसम विभाग ने दी चेतावनी
रायपुर – छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आगामी पांच दिनों में वर्षा होने की संभावना रहेगी. मौसम विभाग ने बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के लिए आगामी दो दिनों तक येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अति भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है.
दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से उत्तर छत्तीसगढ़ से सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र से जुड़े एक चक्रवात में एक द्रोणिका औसत समुद्र तल से 1.5 व 3.1 किमी ऊपर बनी हुई है. वहीं बंगाल की खाड़ी में उठ रहे तूफान का असर भी प्रदेश में देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के छह स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई. इसमें सर्वाधिक वर्षा कोरबा के पोड़ी उपरोड़ा में 80 मिलीमीटर दर्ज की गई. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री राजनांदगांव में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया.