दुर्ग ब्रेकिंग: नही रही भाजपा पार्षद गायत्री साहू…अस्पताल में उपचार के दौरान निधन
दुर्ग।। नगर निगम में भाजपा की वरिष्ठ व वार्ड 52 बोरसी की पार्षद श्रीमती गायत्री साहू कि आज 55 वर्ष की आयु में एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया वे कुछ समय से अस्वस्थ्य चल रही थी उनका अंतिम संस्कार कल 15 अप्रेल सोमवार को सुबह 11 बजे उनके निज निवास बोरसी बस्ती से निकल बोरसी मुक्तिधाम होगा।वे अपने पीछे पति एक पुत्र दो पुत्री का भरा परिवार छोड़ गई है ।
श्रीमती गायत्री साहू के आकस्मिक निधन से भाजपा ही नही कांग्रेस के लोग भी अचंभित है वे बेहद सौम्य व मिलनसार व्यक्तित्व रही है उनके निधन से उनके वार्डवासी भी बेहद दुखी है श्रीमती गायत्री साहू बोरसी वार्ड से लगातार 4 बार चुनाव जीतकर बीस साल से पार्षद है और भाजपा पार्षदों में सबसे वरिष्ठता क्रम में थी। वे सबसे पहले बोरसी गांव का निगम में शामिल होने के बाद 1999 में वार्ड 49 से भाजपा से चुनाव लड़ी थी किंतु उस समय तत्कालीन कांग्रेस प्रत्याशी से बराबर मत होने के कारण टास में चुनाव हार गई थी किंतु उसी परिषद में तत्कालीन महापौर सुश्री सरोज पाण्डेय के कार्यकाल 2004 में एक वर्ष के लिए एल्डरमेन के रूप में कार्य करते हुए एक वर्ष बाद हुए निगम चुनाव 2004 में निर्वाचित होने के बाद से लगातार जीतते आई है वे श्रीमती चंद्रिका के पिछले महापौर परिषद में महिला बाल विकास प्रभारी भी रही और बोरसी क्षेत्र में भाजपा का जनाधार बढ़ाने में उनका बड़ा योगदान है वे भाजपा संगठन में भी शहर महिला मोर्चा अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष तक विभिन्न पदों पर कार्य कर बड़ी संख्या में महिलाओ को पार्टी के मुख्यधारा जोड़ने का कार्य की है उनकी निधन से भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओ ने भी गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके निधन को पार्टी के बड़ी क्षति बताया है ।