BIG BREAKING: गौतम गंभीर बने इंडियन क्रिकेट टीम के नए कोच
09-07-2024/भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को नई जिम्मेदारी मिली है। वो टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं। उन्होंने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। गौतम को नया कोच बनाए जाने की घोषणा बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने की।
गौतम गंभीर ने दिसंबर 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। गंभीर ने अपना आखिरी टेस्ट 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेला था।
जय शाह ने ट्वीट किया कि मुझे बेहद खुशी है कि मैं गौतम गंभीर का भारतीय क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक समय में क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है। गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है।