Trending NewsUncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

Good News for iPhone Lovers: iPhone 16 और iPhone 16 Plus एक्शन बटन के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

iPhone 16 and iPhone 16 Plus Launch: Apple ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, साथ ही डिजाइन को भी अपग्रेड किया है. सबसे खास बात है कि iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में Apple Intelligence का उपयोग किया गया है जो कि यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस देंगे. iPhone 16 और iPhone 16 Plus की बात करें तो इनमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और नया A18 चिपसेट दिया गया है. आइए जानते हैं इन मॉडल्स की कीमत और फीचर्स के बारे में.

iPhone 16, iPhone 16 Plus: कीमत

iPhone 16 की कीमत पर नजर डालें तो यूएस में इसकी शुरुआती कीमत $799 यानि करीब 67,100 रुपये है. जबकि iPhone 16 Plus को बाजार में $899 यानि करीब 75,500 रुपये की कीमत के साथ पेश किया है. यह दोनों फोन 128GB और 512GB दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होंगे. इन्हें Black, pink, Teal, Ultramarine और White कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे.

iPhone 16, iPhone 16 Plus: फीचर्स

iPhone 16 में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है. यूएस के यूजर्स इसमें eSIM का इस्तेमाल कर सकेंगे. जबकि वर्ल्डवाइड मॉडल में Nano + eSIM सपोर्ट दिया गया है. यह हैंडसेट iOS 18 पर काम करता है और इसमें 3nm octa-core A18 चिपसेट दिया गया है. iPhone 16 और iPhone 16 Pro में Apple Intelligence ​का इस्तेमाल किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *