Gold-Silver Price Today 22 July 2024: गोल्ड, सिल्वर से कस्टम ड्यूटी घटी, 68792 रुपये पर आ गया सोने का भाव
Budget Impacts on Gold Silver: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 10% से घटाकर 6% करने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, वित्त मंत्री ने आगे प्लेटिनम पर सीमा शुल्क को घटाकर 6.4% करने की जानकारी दी। इसके बाद आज सोने चांदी के भाव में भारी गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर सोना अब 68792 रुपये पर आ गया है। जबकि, चांदी 85125 रुपये पर आ गई। सोने- चांदी के वायदा भाव में आज रिकॉर्ड गिरावट है। 5 अगस्त के लिए सोना वायदा 5.40 पर्सेट टूटकर 68792 रुपये पर आ गया है। चांदी में 4.57 पसेंट की गिरावट है।