Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

अचानक दुर्ग गर्ल्स कॉलेज पहुँचें संभागायुक्त एवं दुर्ग कलेक्टर, वाचनालय को अपग्रेड कर सुविधाजनक बनाने दिए निर्देश

संभागायुक्त एवं कलेक्टर ने कन्या महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

वाचनालय को अपग्रेड कर सुविधाजनक बनाने दिए निर्देश

कलेक्टर सुश्री चौधरी ने छात्राओं को अध्ययन के लिए किया प्रेरित

दुर्ग, 06 नवम्बर 2024/ संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज शासकीय डॉ. वामन वासुदेव पाटणकर कन्या महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री चौधरी ने छात्राओं से मिलकर कर उनको अध्ययन के लिए प्रेरित करते हुए कहा, ’’आप लोगों को पढ़ाई के साथ इतना सक्षम बनना है कि आप आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षित कर सके।’’ उन्होंने छात्राओं को सुझाव दिया कि सभी किताबें खरीदना संभव नहीं हो पाता ऐसी स्थिति में आप वाचनालय में समय बिताएं और वाचनालय से विषय वार किताबें प्राप्त कर अध्ययन करें।
निरीक्षण के दौरान, संभागायुक्त श्री राठौर एवं कलेक्टर सुश्री चौधरी ने वाचनालय, डांस सेक्शन, ड्राइंग सेक्शन और रेड क्रॉस सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वाचनालय में उपलब्ध पुस्तकों की गुणवत्ता और विद्यार्थियों द्वारा इसके उपयोग की स्थिति की जांच की। उन्होंने प्राचार्य को वाचनालय को और अधिक व्यवस्थित बनाने और आधुनिक सुविधाओं का प्रबंध के निर्देश दिए। ड्राइंग सेक्शन में संभागायुक्त श्री राठौर ने छात्राओं द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का अवलोकन कर उनकी सराहना की एवं प्राचार्य को इन कलाकृतियों को प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। रेड क्रॉस सेंटर की प्रभारी डॉ. रेशमा ने संभाग आयुक्त एवं कलेक्टर को सेंटर की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां पर कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान संभागायुक्त श्री राठौर एवं कलेक्टर सुश्री चौधरी ने महाविद्यालय परिसर का भी निरीक्षण किया और प्राचार्य को परिसर में साफ-सफाई बनाए रखने और फलदार व छायादार पेड़-पौधे लगाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर संचालक उच्च शिक्षा डॉ. राजेश पाण्डे, अनुविभागीय अधिकारी श्री हरवंश मिरी, प्राचार्य डॉ. डीसी अग्रवाल, वाणिज्य प्राध्यापक डॉ. केसी राठी और महाविद्यालय के अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *