GG BREAKING: महतारी वंदन योजना की पहली राशि से महिलाएं करा रही शिव महापुराण कथा,CM साय को दिया धन्यवाद
शिवनाथ संवाद।। महतारी वंदन योजना की राशि मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की महिलाएं काफी खुश हैं. कांकेर में इस राशि का उपोयग महिलाएं भगवान की पूजा के लिए कर रही हैं. यहां की महिलाओं ने इस पैसे से शिव महापुराण कराने का फैसला लिया है.
इस योजना के पैसे की पहली किस्त का प्रयोग खुद में नहीं बल्कि भगवान की पूजा के लिए इसका प्रयोग कर रहे हैं.
पांच दिनों तक होगा शिव महापुराण: भानपुरी गांव की करीब 200 महिलाओं ने इस आयोजन को करने का फैसला लिया है. गांव में कुल पांच दिन तक शिव महापुराण की कथा होगी।
महतारी वंदन योजना की लाभार्थी महिलाओं ने इस योजना को शुरू करने के लिए सीएम विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इस मदद से महिलाओं को काफी बल मिलेगा. महिलाएं परिवार के कई कार्य को पूरा कर सकेंगी.