Uncategorizedराष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीयलेटेस्ट अपडेट

BIG BREAKING: इतिहास में पहली बार किसी समलैंगिक यानी की गे प्रधानमंत्री बनाया गया,कौन हैं फ्रांस के नए प्रधानमंत्री गैब्रिएल एटल

France first Gay and Youngest PM Gabriel Attal : फ्रांस के इतिहास में पहली बार किसी समलैंगिक यानी की गे प्रधानमंत्री बनाया गया है। इनका नाम गैब्रिएल एटल ( Gabriel Attal) है। गैब्रिएल देश के शिक्षा मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पहले गे PM होने के साथ ही गैब्रिएल फ्रांस के सबसे युवा प्रधानमंत्री भी बन गए हैं। गैब्रिएल की उम्र महज 34 साल है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बॉर्न के इस्तीफे के बाद यह पद हासिल किया। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने गैब्रिएन को प्रधानमंत्री चुना है।

कौन हैं फ्रांस के नए प्रधानमंत्री गैब्रिएल एटल?
Who is Gabriel Attal?: फ्रांस के नए प्रधानमंत्री गैब्रिएल एटल इमैनुअल मैक्रो के करीबी माने जाते हैं। वह कोरोना महामारी के दौरान सरकारी प्रवक्ता थे। हाल ही में हुए ओपिनियन पोल में गैब्रिएल को देश का सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर उभर कर सामने आए। गैब्रिएल सदन के अंदर एक मुखर नेता के रूप में पहचान रखते हैं। गैब्रिएल का जन्म मार्च 1989 में हुआ था। प्रधानमंत्री बनने से पहले शिक्षा और युवा मामलों के मंत्री रह चुक चुके हैं। फ्रांस के नए पीएम के पिता यहूदी मूल के हैं और उनकी मां ग्रीक-रूसी बताई जाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *