DURG BREAKING: पार्षदों ने खेली फूलों की होली, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बोल बम सेवा समिति 16साल से कर रहा आयोजन, विधायक ने गाया फाग गीत, पार्षद जम कर नाचे
भिलाई। बोल बम सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को बैकुंठ धाम अंबेडकर भवन होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जहां मुख्य अतिथि दुर्ग के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री गजेंद्र यादव जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य बृजेश बृजपुरिया ने की। विशेष अतिथि पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष महेश वर्मा रहे.
बोल बम सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि होली के पावन अवसर पर विजय 16 साल से या आयोजन किया जा रहा है। होली के पावन पर्व पर इस बार पार्षदों ने अनूठी पहल करते हुए फूलों की होली खेली। इस अवसर पर भिलाई के विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने एकत्रित होकर रंगों के बजाय फूलों से होली मनाई। इस अनोखे आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखने और रासायनिक रंगों के दुष्प्रभावों से बचने का संदेश देना था।
इस कार्यक्रम का आयोजन [भिलाई अम्बेडकर भवन मे किया गया, जहाँ पार्षदों ने एक-दूसरे पर गुलाब, गेंदा और अन्य प्राकृतिक फूलों की पंखुड़ियों से होली खेली। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे भी पर्यावरण के प्रति जागरूक रहें और प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें।
पार्षदों ने दिया यह संदेश
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक गजेंद्र यादव, ने कहा, “होली खुशियों का त्योहार है, लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारी खुशियाँ प्रकृति को नुकसान न पहुँचाएँ। फूलों की होली न केवल सुरक्षित है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अच्छी है।”
वार्ड दया सिंह ने का की कहा, “आज के दौर में जहाँ प्रदूषण एक बड़ी समस्या बन गया है, वहाँ हमें ऐसे तरीके अपनाने चाहिए जो प्रकृति के अनुकूल हों। फूलों की होली इसी दिशा में एक छोटा कदम है।”
लोगों ने की सराहना
इस आयोजन को लोगों ने खूब सराहा। पूर्व जिला अध्यक्ष महेश वर्मा ने कहा, “यह एक बहुत ही अच्छी पहल है। हमें भी अपने घरों में ऐसे ही प्राकृतिक तरीके से होली मनानी चाहिए।”
इस तरह के आयोजन से न केवल त्योहार का आनंद बढ़ता है, बल्कि समाज में जागरूकता भी फैलती है। पार्षदों की यह पहल निश्चित रूप से लोगों के लिए एक प्रेरणा बनेगी और आने वाले समय में और भी लोग प्रकृति के अनुकूल तरीके से त्योहार मनाएँगे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद सरिता बघेल श्यामसुंदर राव, ईश्वरी नेताम, शकुंतला साहू, वीणा चंद्राकर, संजय सिंह, नोहर वर्मा, सत्या देवी जयसवाल, मुकेश अग्रवाल, लक्ष्मी साहू, प्रियंका साहू, लक्ष्मी दिवाकर, शैलजा राजू, जालंधर सिंह, राजा बंजारे उपस्थित रहे।
इनके अलावा भाजपा से सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, गोपाल बिष्ट, युवा मोर्चा रणजीत सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित मिश्रा, दिनेश यादव, सुभाष साहू, अशोक गुप्ता, रवि निगम, बोल बम समिति से मिश्रा प्रमोद सिंह, राकेश प्रसाद, प्रशांत कुमार, संतोष चौहान ओपी सिंह विनोद गुप्ता संगीता शर्मा पुष्पा राव सविता सोनी मंजू मिश्रा प्रभा कुशवाहा पुष्पा सिंह सुभद्रा देवी गौरव भोला साहू राजकुमार जायसवाल अन्य सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे।