Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:गवलीपारा दुर्ग में 04 मंजिला मकान में लगी आग, पुलिस की तत्परता से बची 03 व्यक्तियों की जान

थाना सिटी कोतवाली दुर्ग की कार्यवाही

आगजनी में लाखों का सामान जलकर खाक

DURG/ दिनांक 17.09.2024 के रात्रि करीबन 10:30 बजे प्रार्थी संदीप कुमार धोरपड़े पिता मारूती राव धोरपड़े उम्र 43 साल निवासी जवाहर चौक दुर्ग के मकान गवलीपारा वार्ड क्र. 31 कांग्रेस भवन के पीछे दुर्ग में अचानक आग लगने की सूचना पर

 

तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार यादव नेतृत्व में उप निरीक्षक अमित अंदानी, प्र. आर. योगेश चन्द्राकर आरक्षक उत्कर्ष सिंह, डुमनलाल साहू एवं चालक आरक्षक नवीन यादव मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के संबंध में सूचना दिया गया तथा मौके की गंभीरता को भापते हुये पेट्रोलिंग प्र.आर. योगेश चन्द्राकर आरक्षक उत्कर्ष सिंह, चालक आरक्षक नवीन यादव द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैरह प्रार्थी के जलते हुये मकान में खिड़की तोड़कर अंदर घुसकर फंसे प्रार्थी के परिजन 01 महिला एवं 02 पुरूष को हाथ से खींचते हुये दुसरे मकान में शिफ्ट किये तथा उपस्थित जनता के द्वारा सीढ़ी प्रदान करने से सीढ़ियों माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला।

फायर ब्रिगेड पहुंचने पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री विजय कुमार यादव द्वारा चारो तलों में फायर बिगेट की सहायता कर आग पर काबू पाया गया।अंदर भरे गैस के सिलेण्डर होने के बावजूद अपनी जान की परवाह किये बिना कोतवाली पुलिस द्वारा श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन / निर्देशन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री अभिषेक झा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग श्री चिराग जैन (भापुसे) के निर्देशों का पालन करते हुये बड़ी घटना होने से बचाया गया । उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा प्र. आर. योगेश चन्द्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, चालक आरक्षक नवीन यादव को पुरस्कृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *