Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website https://www.shivnathsamvad.in/ Mon, 31 Mar 2025 09:33:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.2 https://www.shivnathsamvad.in/wp-content/uploads/2025/03/cropped-shivnath-samvad-32x32.png Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website https://www.shivnathsamvad.in/ 32 32 CG BREAKING: दंतेवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-encounter-security-forces-gun-down-female-naxalite-in-chhatishagarh/ https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-encounter-security-forces-gun-down-female-naxalite-in-chhatishagarh/#respond Mon, 31 Mar 2025 09:33:49 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17754 छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है, उन्होंने 25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु

The post CG BREAKING: दंतेवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है, उन्होंने 25 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली रेणुका उर्फ बानु को एनकाउंटर में मार गिराया है। महिला नक्सली के पास से एक इंसास रायफल, गोला बारुद और अन्य सामान बरामद किया गया है। यह महिला नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल रही थी।

बस्तर रेंज इस साल ब तक विभिन्न मुठभेड़ों के बाद 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। जिला दंतेवाड़ा के थाना गीदम और बीजापुर के थाना भैरमगढ़ सरहदी ग्राम नेलगोड़ा, एकेली और बेलनार क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षा बल की टीम रवाना हुई थी।

अभियान के दौरान सोमवार सुबह 9 बजे से माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच लगातार फायरिंग हुई। मुठभेड़ स्थल से अब तक एक इंसास रायफल सहित महिला नक्सली का शव, गोला-बारूद और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गईं।

प्रेस टीम की प्रभारी थी महिला नक्सली

मृत महिला नक्सली की पहचान रेणुका उर्फ बानु उर्फ चैते उर्फ सरस्वती के रूप में हुई है, जो जिला वारंगल कडवेन्डी की निवासी थी। वह डीकेएसजेड की प्रेस टीम प्रभारी और इसकी रैंक एसजेडसीएम थी।

The post CG BREAKING: दंतेवाड़ा में मुठभेड़, सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली को मार गिराया appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/cg-breaking-encounter-security-forces-gun-down-female-naxalite-in-chhatishagarh/feed/ 0
BIG BREAKING: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रैन , जानिए क्या है खास https://www.shivnathsamvad.in/indias-first-hydrozen-train/ https://www.shivnathsamvad.in/indias-first-hydrozen-train/#respond Mon, 31 Mar 2025 03:40:42 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17749 भारत  की पहली हाइड्रोजन ट्रेन सोमवार (31 मार्च) को दौड़ेगी। दिल्ली डिवीजन के 89 किमी लंबे जींद-सोनीपत रूट पर हाइड्रोजन

The post BIG BREAKING: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रैन , जानिए क्या है खास appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
भारत  की पहली हाइड्रोजन ट्रेन सोमवार (31 मार्च) को दौड़ेगी। दिल्ली डिवीजन के 89 किमी लंबे जींद-सोनीपत रूट पर हाइड्रोजन ट्रेन रफ्तार भरेगी। ट्रायल रन के बाद ट्रेन को नियमित दौड़ाया जाएगा। नई तकनीक के साथ भारत ग्रीन मोबिलिटी को अपनाने वाले जर्मनी, फ्रांस, चीन जैसे खास देशों में शामिल हो जाएगा। आइए जानते हैं हाइड्रोजन ट्रेन की खासियत।

हाइड्रोजन ट्रेनों में बिजली बचाने वाली HOG तकनीक और LED लाइट्स का इस्तेमाल किया जाता है।  कम बिजली खर्च करने वाले उपकरण और पेड़ भी लगाए जाते हैं। रेलवे स्टेशनों और जमीन पर सोलर प्लांट भी लगे हैं। हाइड्रोजन ट्रेनें पर्यावरण के लिए फायदेमंद हैं। इनसे प्रदूषण बिल्कुल नहीं होता है। यह रेलवे के उस लक्ष्य को पूरा करने में मदद करेगा, जिसके तहत वह 2030 तक खुद को ‘नेट ज़ीरो कार्बन एमिटर’ बनाना चाहता है।

ट्रेन 110 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। ट्रेन में 8 कोच होंगे। 2,638 यात्री ट्रेन में सफर कर सकते हैं। इंजन की शक्ति: 1200 एचपी यानी दुनिया में सबसे अधिक क्षमता है। बता दें कि रेलवे ने डीजल से चलने वाली एक DEMU ट्रेन को हाइड्रोजन से चलाने का प्रोजेक्ट भी शुरू किया है। इस प्रोजेक्ट से ट्रेन में हाइड्रोजन फ्यूल सेल लगाई जाएगी।

भारतीय रेलवे के खास प्रोजेक्ट का नाम ‘हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज’ है। रेलवे प्रोजेक्ट के तहत हेरिटेज और पहाड़ी रास्तों पर 35 हाइड्रोजन ट्रेनें चलाना चाहता है। इस साल के बजट में 35 हाइड्रोजन ट्रेनों के लिए 2800 करोड़ रखे गए हैं। साथ ही हेरिटेज रूट पर हाइड्रोजन से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 600 करोड़ अलग से आवंटित किए गए हैं।

The post BIG BREAKING: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रैन , जानिए क्या है खास appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/indias-first-hydrozen-train/feed/ 0
Aaj Ka Rashifal: 31 March 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-31-march-2025/ https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-31-march-2025/#respond Mon, 31 Mar 2025 03:23:17 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17747 दैनिक राशिफल मेष आज का दिन परेशानियों से भरा रह सकता है। आप किसी काम को लेकर चिंतित रहेंगे। बिजनेस

The post Aaj Ka Rashifal: 31 March 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>

दैनिक राशिफल

मेष

आज का दिन परेशानियों से भरा रह सकता है। आप किसी काम को लेकर चिंतित रहेंगे। बिजनेस में लॉस हो सकता है। पार्टनर से सतर्क रहें, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। कोई दुखद समाचार मिल सकता है।

वृषभ

कोई नया काम शुरू करना चाहते हैं, तो समय अनुकूल है। व्यापार में लाभ के योग बनेंगे। कोई बड़ी पार्टनरशिप से व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। पैतृक संपत्ति में अधिकार मिलेगा।

मिथुन

किसी काम को लेकर यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा के दौरान अपने सामान की हिफाजत रखें। स्वास्थ्य को लेकर कई परेशानियां सामने आ सकती हैं। मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। व्यापार में कोई बड़ा निवेश करने से बचें। परिवार में पत्नी और बच्चों से झगड़ा हो सकता है।

कर्क

आज आपको अपनी लाइफ में बदलाव करना होगा। बिजनेस में परिवर्तन करना आपके हित में रहेगा। आज आपका रुका हुआ काम फिर से शुरू हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अधिकारी वर्ग से संबंध अच्छे रहेंगे। परिवार में किसी अपने का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।

सिंह

आज का दिन आपके लिए कठिन रह सकता है। यात्रा पर जाएं तो अपने मोबाइल और पर्स का ध्यान रखें। अगर कोई बड़ा ऑफर मिले, तो सोच-विचार कर निवेश करें। आपसी विवाद के चलते तनाव महसूस करेंगे। 

कन्या

आज बिजनेस में निवेश कर सकते हैं। इससे लाभ होगा। साथ ही घर खरीदने का मन बन सकता है, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है। पत्नी और बच्चों के हित में बड़ा फैसला ले सकते हैं। 

तुला

किसी नए काम को आज करना चाहते हैं, तो उसे कुछ समय के लिए रोक दें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। शेयर मार्केट में आज कोई बड़ा निवेश न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर मतभेद हो सकता है। 

वृश्चिक

आज आप किसी अपने को सदा के लिए खो सकते हैं, जिस कारण मन अशांत रह सकता है। किसी काम के लिए यात्रा पर जा सकते हैं। बिजनेस में पार्टनर से सतर्क रहें। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है। 

धनु

आज आप अपने दोस्तों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही व्यापार में परिवर्तन के योग बन रहे हैं। आप अपने बिजनेस में बदलाव कर सकते हैं। आज किसी को बड़ी धनराशि उधार में देना आपके लिए ठीक नहीं होगा। व्यर्थ के विवाद से दूर रहें। पत्नी और बच्चों के लिए कोई बड़ा निवेश आज आप कर सकते हैं। 

मकर

आज आप पत्नी और बच्चों के स्वास्थ्य के चलते परेशान रह सकते हैं, जिस कारण आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है। बिजनेस में पार्टनर से धोखा मिल सकता है। अपनी जानकारी को सार्वजनिक न करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। बिजनेस में परिवर्तन करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा। बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं।कुंभ

आज आप किसी नए कार्य की शुरुआत न करें, नहीं तो नुकसान हो सकता है। आज आप किसी बड़ी उलझन में फंस सकते हैं। मौसम के हिसाब से परिवार में कुछ लोगों का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। व्यवसाय में बड़ा लेनदेन आज न करें। किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का योग बनेगा। आज मेहमान घर आ सकते हैं। 

मीन

आज बिजनेस में कोई बड़ा लाभ होने वाला है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी। आज रुका हुआ धन मिल सकता है। कोई नया वाहन खरीदने का योग बनेगा। परिवार में चल रहे मतभेद दूर होंगे। पत्नी के साथ फैमिली प्लानिंग कर सकते हैं। 

The post Aaj Ka Rashifal: 31 March 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-31-march-2025/feed/ 0
दुर्ग में हुए मर्डर का खुलासा…….पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम…..आकाश मजूमदार उर्फ सोना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार https://www.shivnathsamvad.in/durg-murder-case-report-akash-majumder-sona/ https://www.shivnathsamvad.in/durg-murder-case-report-akash-majumder-sona/#respond Sun, 30 Mar 2025 12:32:30 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17741 चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्र में घटित हत्या के मामले का खुलासा • पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम

The post दुर्ग में हुए मर्डर का खुलासा…….पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम…..आकाश मजूमदार उर्फ सोना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्र में घटित हत्या के मामले का खुलासा

• पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम

• आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद

• घटना के 04 आरोपी गिरफ्तार

• एन्टी काईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त कार्यवाही

दिनांक 29.03.2025 को प्रार्थी परीक्षा मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने फोन कर मेरे बेटे अवतार मरकाम को दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा बुलाया था जहाँ आकाश मजूमदार उर्फ सोना अपने साथी दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, मशान, होरीलाल पटेल उर्फ बाती के साथ मिलकर अवतार मरकाम को जान से मारने की नीयत से गाल, कान, सीने में धारदार हथियार से हमाल कर हत्या कर दी है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगाँव में अपराध क्रमांक 104/25, धारा धारा 103(1), 3(5) बी एन एस पजींबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री चिराग जैन (भा.पु. से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग श्री अजय कुमार सिंह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एसीसीयु, चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा पुरूषोत्तम कुर्रे एवं प्रभारी थाना मोहन नगर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ कर आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु नाकाबंदी की गई एवं अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों को चिन्हांकित कर घर, रिश्तेदारों एवं दोस्तों के घरों पर दबिश दी गई इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आकाश मजूमदार उर्फ सोना को आदित्य नगर दुर्ग में छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। घटना के अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु तकनीकी सहायता लेते हुये सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान एवं होरीलाल पटेल उर्फ बाती को हिरासत में लिया गया पकडे गये सभी आरोपियों ने आगे पूछताछ पर बताया कि पूर्व में अवतार मुकेश के साथ मारपीट किया था एवं दीपक ठाकुर का अवतार के भाई के साथ विवाद होने से अवतार अपने भाईयों के साथ मिलकर दीपक का पैर तोड़ दिया था, होरी लाल का दीपक के साथ दोस्ती होने से अवतार चिड़ कर होली के समय होरी लाल के साथ मारपीट किया था। इन सभी बातों से अवतार से नाराज होकर पूरानी रंजिश रखते हुये हम सभी मिलकर अवतार मरकाम को कहीं पीने के लिए बुलाते है और मौका पाकर उसको मार देने की षडयंत्र रचकर घटना को अंजाम देने दिनांक 29.03.2025 को षड़यंत्रपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से दीपक ठाकुर ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार से बोला कि तुम्हारे साथ अवतार का बातचीत होता है तुम उसे बियर पिलाने के बहाने बुलाओ बाकी का काम हम लोग कर लेंगे तब सोना हमारी योजना में शामिल होकर अवतार को बुलाने के लिए राजी हो गया और अवतार को फोन कर इंदर ढाबा चिखली बुलाया और हम सभी एक साथ दीपक ठाकुर की xuv गाड़ी से इंदर ढाबा पहुंच गये अकाश मजूमदार और दीपक ठाकुर xuv गाडी के पास खड़े रहे एवं मुकेश उर्फ चिरा, होरीलाल उर्फ बाती और अमन साहू उर्फ मसान तीनों गाड़ी से दूर अंधेरे में छुपकर अवतार मरकाम के आने का इंतजार करने लगे जैसे ही अवतार मरकाम दीपक और अकाश मजूमदार उर्फ सोना के पास पहुंचा चिरा, बाती और मसान तीनों अवतार को

1/2

पीछे से घेरते हुये पास रखे चाकू से अवतार के कान गला, और सीने में ताबडतोड हमला कर अवतार को अधमरा छोड़ कर सभी वहाँ से भाग गये। पकड़े गये सभी आरोपियों के विरूद्ध चौकी जेवरा से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादूर, सउनि गुप्तेश्वर प्र.आर प्रदीप सिंह, धनंजय वर्मा, आरक्षक तिलेश्वर, फारूक खान, जी रवि, नरेन्द्र सहारे, खुर्रम बक्श एवं समस्त स्टाफ चौकी जेवारा सिरसा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी :-

01 अकाश मजुमदार उर्फ सोना पिता सनत मजुमदार, उम्र 36 साल, साकिन प्रेम नगर, सिकोला माठा, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 11 प्रकरण जिसमे मारपीट के 10 एंव 01 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

02 मुकेश चौहान उर्फ चिरा पिता हरेन्द्र चौहान, उम्र 22 साल, साकिन हनोदा रोड, गलैक्सी अटल आवास, थाना पद्यनामपुर, जिला दुर्ग पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 11 प्रकरण जिसमे मारपीट के 07, आबकारी एक्ट 01, एनडीपीएस एक्ट 01 एंव 02 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

03 अमन साहू उर्फ मशान साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू उम्र 25 साल, साकिन ब्लाक नं. 83, मकान नं. जी04 बाम्बे आवास उरला, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग

पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 07 प्रकरण जिसमे मारपीट के 04, लूट 01, चोरी 01 एंव 01 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

04 होरी लाल पटेल उर्फ बाती पिता बउवा पटेल, उम्र 25 साल, साकिन आर्युवेदिक अस्पताल के पीछे सिकोला बस्ती, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग

पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 13 प्रकरण जिसमे मारपीट के 12 एंव 01 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

फरार आरोपी :-

01 दीपक ठाकुर पिता केवल ठाकुर उम्र 27 साल, निवासी सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग

पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 15 प्रकरण जिसमे हत्या का प्रयास 01, मारपीट के 10, आर्म्स एक्ट 02, 01 जुआ एक्ट एंव शासकीय कार्य में बाधा का 01 प्रकरण दर्ज है।

 

The post दुर्ग में हुए मर्डर का खुलासा…….पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम…..आकाश मजूमदार उर्फ सोना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/durg-murder-case-report-akash-majumder-sona/feed/ 0
CG BREAKING: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बिलासपुर, 33700 करोड़ के परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना https://www.shivnathsamvad.in/pm-narendra-modi-in-bilaspur-visit-chhattisgarh/ https://www.shivnathsamvad.in/pm-narendra-modi-in-bilaspur-visit-chhattisgarh/#respond Sun, 30 Mar 2025 11:26:55 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17737 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

The post CG BREAKING: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बिलासपुर, 33700 करोड़ के परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विशेष विमान से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले 33,700 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। इसमें गरीबों के घर, स्कूल, रोड, रेल, बिजली, गैस की पाइपलाइन ये सारे प्रोजेक्ट्स छत्तीसगढ़ के लोगों को सुविधाएं देने वाली है। आप सभी को इस विकास कार्य के लिए बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सभी वादों को पूरा कर रही है। आपने जो भाजपा को आशीर्वाद दिया है, उसके लिए मैं आपका आभार प्रकट करता हूं। बीजेपी के प्रदेश सरकार सभी वादों को पूरा करेगी। पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार ने जमकर भ्रष्टाचार किया है।

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज पहला नवरात्रि है और छत्तीसगढ़ तो माता महामाया की धरती है। यह माता कौशल्या का मायका भी है। ऐसे में मातृशक्ति को समर्पित ये नौ दिन छत्तीसगढ़ के लिए बहुत विशेष रहते हैं और मेरा सौभाग्य है कि नवरात्रि के पहले दिन ही मैं यहां पहुंचा हूं।

The post CG BREAKING: पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे बिलासपुर, 33700 करोड़ के परियोजनाओं का किया शिलान्यास, कांग्रेस पर साधा निशाना appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/pm-narendra-modi-in-bilaspur-visit-chhattisgarh/feed/ 0
DURG BREAKING: महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने चैत्र नवरात्र पर शहरवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं https://www.shivnathsamvad.in/on-occasions-of-chaitra-navratri-durg-mayer-alka-waghmar-prays-for-goodness/ https://www.shivnathsamvad.in/on-occasions-of-chaitra-navratri-durg-mayer-alka-waghmar-prays-for-goodness/#respond Sun, 30 Mar 2025 07:15:43 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17734   –माँ शीतला माता मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ:महापौर –नवरात्र माँ की शक्ति आराधना का

The post DURG BREAKING: महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने चैत्र नवरात्र पर शहरवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
 

माँ शीतला माता मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ:महापौर

नवरात्र माँ की शक्ति आराधना का पर्व – महापौर श्रीमती अलका बाघमार:

दुर्ग, 30 मार्च 2025। नगर पालिक निगम के महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने चैत्र नवरात्र, हिन्दू नववर्ष के अवसर पर शहर एवं प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, नवरात्रि मां दुर्गा की शक्ति आराधना का पर्व है।

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि, माँ दुर्गा पूजा के शुभारंभ से ही जनमानस में हर कोई भक्ति, आराधना, पूजा पाठ, ज्योत, जंवारा, माता जसगीत,भजन, भंडारा कर अपनी श्रद्धा भक्ति व्यक्त करते हैं। हर साल नवरात्रि के साथ एक नए जोश का आगाज होता है।महापौर ने कहा कि, छत्तीसगढ़ देवी पूज्य भूमि है, डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी,शहर दुर्ग माँ चंडी माता सहित शहर व प्रदेश के अनेक देवी मंदिर की असीम कृपा से शहर एवं प्रदेश में सुख शांति समृद्धि व्याप्त है।

हिंदू नववर्ष एवं चैत्र नवरात्रि प्रथम दिन वार्ड 14 सिकोला भाटा स्थित माँ शीतला मंदिर में दिव्य आरती, ज्योत प्रज्वलन ज्योति कलश का दर्शन कर शहर व प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की।

उन्होंने कहा माँ शीतला माता मंदिर पहुंचकर माता के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शशि साहू,पार्षद सुरुचि उमरे,ललित ठाकुर,लोकेश्वरी ठाकुर, पूर्व पार्षद अरुण सिंह,मनमोहन शर्मा,पूर्व पार्षद शंकर ठाकुर मौजूद रहें।उन्होंने कहा कि, मैं आप सभी शहर और प्रदेशवासियों को हिन्दू नववर्ष, नवरात्रि पर्व की बधाई शुभकामनाएं देती हूँ।जगत जननी मां नवदुर्गा जी से आपके परिवार में सुख समृद्धि की मंगल कामना करती हूँ।

 

The post DURG BREAKING: महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने चैत्र नवरात्र पर शहरवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/on-occasions-of-chaitra-navratri-durg-mayer-alka-waghmar-prays-for-goodness/feed/ 0
DURG BREAKING: सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर के वार्षिक महोत्सव में विवाहित जोड़े करेंगे सुंदरकांड का पाठ माताजी की निकलेगी भव्य पालकी शोभायात्रा https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-chaitra-navratri-celebration-in-satti-choura-temple-durg-kanya-bhojan/ https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-chaitra-navratri-celebration-in-satti-choura-temple-durg-kanya-bhojan/#respond Sun, 30 Mar 2025 04:54:07 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17731   दुर्ग। चैत्र नवरात्र में सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर गंजपारा प्रतिवर्ष अपना वार्षिक महोत्सव मनाता है। यह वार्षिक महोत्सव का 15वां

The post DURG BREAKING: सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर के वार्षिक महोत्सव में विवाहित जोड़े करेंगे सुंदरकांड का पाठ माताजी की निकलेगी भव्य पालकी शोभायात्रा appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
 

दुर्ग। चैत्र नवरात्र में सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर गंजपारा प्रतिवर्ष अपना वार्षिक महोत्सव मनाता है। यह वार्षिक महोत्सव का 15वां वर्ष है। वार्षिक महोत्सव को भव्य रुप देने मंदिर समिति द्वारा 30 मार्च से 06 अप्रेल तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। जिनमें विवाहित जोड़ों के लिए संगीतमय सुंदरकांड पाठ कन्या पूजन कन्या भोज भजन संध्या शोभायात्रा शामिल है। मंदिर के वार्षिक महोत्सव की शुरुवात 30 मार्च को प्रात: 5 बजे ज्योति कलश प्रज्जवलन से होगा। प्रात: 9 बजे माता जी का महाभिषेक किया जाएगा।वार्षिक महोत्सव में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की संभावना के मद्देनजर मंदिर समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

श्री सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर समिति के सुरेश गुप्ता ने बताया कि 01 अप्रेल को विवाहित जोड़ो के लिए संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर एवं जिले के विवाहित जोड़े साथ में बैठकर सुंदरकाण्ड पाठ करेंगे। इसके पूर्व वर्ष 2023 में यह आयोजन किया गया था। जिसमें सैकड़ों जोड़े शामिल हुए थे। आयोजन में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध पाठकर्ता गणेश मिश्रा द्वारा संगीतमय सुंदरकाण्ड पाठ करवाया जाएगा। सुंदरकाण्ड का पाठ शाम 6 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि 8.30 बजे तक चलेगा। प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है। आयोजन में पुरुष वर्ग सफेद एवं महिलाएँ लाल या पीली साड़ी पहनकर शामिल होंगी। सुंदरकांड पाठ में शामिल होने विवाहित जोड़ों का मंदिर परिसर में पंजीयन किया जा रहा है। इच्छुक दंपत्ति 31 मार्च तक अपना पंजीयन करवा सकते है।

2 अप्रेल पंचमी के अवसर पर माता जी की 108 पूजा थाल से महाआरती की जावेगी, दिनांक 3 अप्रैल को मंदिर में दादी राणी सती जी का मंगलपाठ होगा। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका ममता अग्रवाल भिलाई अपने सुंदर एवं मधुर भजनों के साथ दादी जी का मंगलपाठ करेगी, इस आयोजन में महिलाएँ 16 श्रृंगार करके, लाल चुनरी ओढ़कर पाठ में बैठेगी। यह कार्यक्रम मंदिर परिसर में दोपहर 1 बजे से शुरु होगा।

5 अप्रेल अष्टमी को दोपहर 12 बजे माता जी को 56 भोग लगाया जाएगा। शाम 7 बजे 108 दियों की 108 पूजा थाल से माता जी की महाआरती की जाएगी। रात्रि 8 बजे से हवन,पूजन, पुर्णाहुति आरती होगी।

दिनांक 6 अप्रैल नवमी को प्रातः 7 बजे ज्योति कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली जाएगी। एवं शाम 4 बजे से माताजी की पालकी एवं भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें माताजी को पालकी में बैठाकर सभी धर्मप्रेमी नगर भ्रमण करवाएंगे। शोभायात्रा में विशेष बाजा, घुमाल, डी.जे., छत्तीसगढ़ी मंडली, पालकी, रथ, झाँकी, बग्गी, घोड़ा आकर्षण का केन्द्र होंगे

चैत्र नवरात्र में प्रतिदिन श्रद्धालू माताजी का प्रात: 9 बजे महाभिषेक कर सकेंगे।दोपहर 12 बजे प्रतिदिन कन्या पूजन एवं कन्या भोज कराया जाएगा।

कार्यक्रम की सभी तैयारी में समिति के अजय शर्मा अशोक राठी महेश टावरी सुरेश गुप्ता प्रवीण भूतड़ा राजेश शर्मा बसंत शर्मा विजय मनहरे पिंकी गुप्ता मनोज भूतड़ा रमेश बावनकर राजू पुरोहित मनोज गुप्ता राहुल शर्मा कुलेश्वर साहू पार्षद नरेंद्र गुप्ता मनीष सेन विकाश पुरोहित अर्जित शुक्ला ईशान शर्मा प्रकाश कश्यप आशीष मेश्राम प्रकाश सिन्हा मनोज लाला गुप्ता महेश गुप्ता सोनल सेन राकेश चक्रधारी निर्मल शर्मा एवं सभी सदस्य कार्य कर रहे है..

 

The post DURG BREAKING: सत्तीचौरा दुर्गा मंदिर के वार्षिक महोत्सव में विवाहित जोड़े करेंगे सुंदरकांड का पाठ माताजी की निकलेगी भव्य पालकी शोभायात्रा appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-chaitra-navratri-celebration-in-satti-choura-temple-durg-kanya-bhojan/feed/ 0
Aaj ka rashifal: 30 March 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-30-march-2025/ https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-30-march-2025/#respond Sun, 30 Mar 2025 01:45:11 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17728 दैनिक राशिफल मेष आज आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या से मुक्त होंगे। आपका मन आध्यात्म की ओर झुका रहेगा। किसी धार्मिक

The post Aaj ka rashifal: 30 March 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
दैनिक राशिफल

मेष

आज आप स्वास्थ्य संबंधी समस्या से मुक्त होंगे। आपका मन आध्यात्म की ओर झुका रहेगा। किसी धार्मिक यात्रा आदि पर जाने का योग बन सकता है। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। ससुराल पक्ष से बड़ी आर्थिक मदद मिल सकती है। कोई बड़ा निवेश प्रॉपर्टी आदि में करना चाहे तो समय अच्छा है। परिवार के साथ आज का दिन अच्छा रहेगा।

वृषभ

आज के दिन अधिक थकान और भागदौड़ के कारण आप शारीरिक परेशानी महसूस कर सकते हैं। आज किसी विशेष व्यक्ति का घर आना होगा, जिस कारण घर का माहौल अच्छा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में कुछ गिरावट महसूस होगी। आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किसी से बड़ी मदद मांग सकते हैं।

मिथुन

आज आप थोड़ा संभल कर रहें। नहीं तो आप विरोधियों के षड्यंत्र का शिकार हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में अधिकारी वर्ग से व्यर्थ का वाद-विवाद बढ़ सकता है, जिस कारण आप परेशान रह सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में आपके सहयोगी आपका साथ छोड़ सकते हैं। परिवार में बच्चों के स्वास्थ्य में गिरावट महसूस होगी।

कर्क

आज आप किसी बड़े काम की योजना बना सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में कोई बड़ी डील कर सकते हैं, जिस कारण बैंक आदि से बड़ा लोन आदि कराने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है। आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। आपको आपके कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। विरोधी परास्त होंगे। परिवार में चल रहा विवाद खत्म हो होगा।

सिंह

आज आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं। मौसम के हिसाब से आज का दिन अच्छा रहने वाला है। साथ ही कार्य क्षेत्र में आपको अपने लोगों का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं। प्रॉपर्टी आदि में निवेश करने के लिए समय अच्छा है। परिवार में माहौल आपके पक्ष में रहेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

कन्या

आज आज आप किसी बड़े कार्य की योजना पर काम कर सकते हैं, जिसमें आपके सहयोगी लोगों का सहयोग मिलेगा, परंतु कोई भी बड़ा लेनदेन आज न करें। नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में विरोधी वर्ग से बचकर रहें। परिवार में संपत्ति आदि के विवाद में मनमुटाव की स्थिति निर्मित होगी।

तुला

आज स्वास्थ्य कारणों के चलते आप कुछ परेशान रह सकते हैं। आपका स्वास्थ्य बिगड़ा सकता है। घर और परिवार में कुछ लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। खानपान पर काबू रखें। वाद-विवाद से दूर रहें। वाहन चलाने में सावधानी बरतें। परिवार में किसी मांगलिक काम का योग बन सकता है।

वृश्चिक

आज आपको सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में बड़ा पद मिल सकता है, जिससे मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। स्वास्थ्य के कारण कुछ शारीरिक थकावट महसूस कर सकते हैं। नौकरी में अपने अधिकारी वर्ग से आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय में लाभ प्राप्त होने के योग हैं। परिवार के साथ किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे।

धनु

आज के दिन आप वाहन आदि को चलाने में सावधानी बरतें। नहीं तो कोई दुर्घटना की संभावना बन सकती है। स्वास्थ्य में गिरावट आपको महसूस होगी। मौसमी बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में किसी व्यक्ति को बड़ी रकम उधार के रूप में देना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। व्यापार-व्यवसाय में गिरावट महसूस होगी। परिवार में आपसी झगड़े के चलते कोई विपरीत परिस्थिति बन सकती है।

मकर

आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। स्वास्थ्य को लेकर आप कुछ परेशान रह सकते हैं। आपका मन अशांत रहेगा। पारिवारिक समस्याओं के चलते आज आप कोई डिसीजन ले सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में इस समय आर्थिक स्थिति बिगड़ने से आप आर्थिक तौर से परेशान हो सकते हैं। पत्नी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। कार्य विशेष के लिए बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं।

कुंभ

आज आप पॉजिटिव एनर्जी से भरे रहेंगे। आज आपके मन में अच्छे अच्छे विचार आएंगे। आपको कोई अच्छा मार्गदर्शक कार्यक्षेत्र में मिल सकता है, जिससे सफलता की कुंजी आपके हाथ लग शक्ति है। स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें। खानपान का ध्यान रखें। परिवार में किसी प्रकार की विवाद की स्थिति से दूर रहें।

मीन

आज आप कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों के व्यवहार के कारण परेशान हो सकते हैं। आप किसी षड्यंत्र का शिकार बन सकते हैं। साथ ही आर्थिक स्थिति में गिरावट महसूस होगी, जिस काम के लिए आपने धनराशि जमा की है। आज वह व्यर्थ के कार्यों में खर्च हो सकती है। पारिवारिक परेशानियों के चलते घर में पत्नी से झगड़ा हो सकता है।

 

The post Aaj ka rashifal: 30 March 2025, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/aaj-ka-rashifal-30-march-2025/feed/ 0
DURG BREAKING: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल से सौजन्य भेंट https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-meeting-with-dayal-das-baghel/ https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-meeting-with-dayal-das-baghel/#respond Sat, 29 Mar 2025 16:55:33 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17721   दुर्ग, 29 मार्च 2025। केंद्रीय गोंडवाना समाज धमधा गढ़ के महासचिव और आदिवासी गोंड समाज राजनादगांव के जिला अध्यक्ष

The post DURG BREAKING: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल से सौजन्य भेंट appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
 

दुर्ग, 29 मार्च 2025। केंद्रीय गोंडवाना समाज धमधा गढ़ के महासचिव और आदिवासी गोंड समाज राजनादगांव के जिला अध्यक्ष नीलकंठ गढ़े केंद्रीय गोंडवाना समाज धमधा गढ़ के सलाहकार श्री सीताराम ठाकुर द्वारा श्री दयाल दास बघेल खाद्य मंत्री छत्तीसगढ़ शासन से सौजन्य भेंट की गई और राजनादगांव में शहीद वीर रामाधीन शहादत दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से घोषित सामाजिक भवन के उन्नयन के लिए दस लाख की घोषित राशि के अनुपलब्ध स्थिति पर ध्यानाकर्षण करते हुए चर्चा की गई। जिसके लिए उनके द्वारा सार्थक पहल की गई। जिसके लिए समाज के पदाधिकारियों द्वारा कृतघ्नता प्रकट की गई। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य श्री दिलीप ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

 

The post DURG BREAKING: छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल से सौजन्य भेंट appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-meeting-with-dayal-das-baghel/feed/ 0
दुर्ग ब्रेकिंग: रविवार 30 व सोमवार 31 अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर चालू रहेगा,कर दाताओं से अपील आकर अपना टैक्स जमा कर सकते है: -अंतिम 2 दिन नही तो भरना पड़ेगा, एक हज़ार फाइन 15% पेनाल्टी,अप्रैल से नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही होंगी शुरू…….. https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-sunday-and-monday-nigam-will-be-open/ https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-sunday-and-monday-nigam-will-be-open/#respond Sat, 29 Mar 2025 15:57:39 +0000 https://www.shivnathsamvad.in/?p=17715 दुर्ग/ 29 मार्च।नगर निगम ने टैक्स काउंटर रविवार 30 व सोमवार 31 अवकाश के दिन भी टैक्स का कार्य चालू

The post दुर्ग ब्रेकिंग: रविवार 30 व सोमवार 31 अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर चालू रहेगा,कर दाताओं से अपील आकर अपना टैक्स जमा कर सकते है: -अंतिम 2 दिन नही तो भरना पड़ेगा, एक हज़ार फाइन 15% पेनाल्टी,अप्रैल से नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही होंगी शुरू…….. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
दुर्ग/ 29 मार्च।नगर निगम ने टैक्स काउंटर रविवार 30 व सोमवार 31 अवकाश के दिन भी टैक्स का कार्य चालू रहेगा कर दाताओं से अपील अवकाश के दिनों में निगम मुख्यालाय के टैक्स काउंटर में आकर अपना टैक्स जमा कर सकते है। मार्च महीने का अंतिम 2 दिन,1 अप्रैल से भरना पड़ेगा एक हज़ार जुर्माना,15% पेनाल्टी लगेगा।आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व अधिकारी आरके बोरकर व शुभम गोइर के नेतृत्व में अप्रैल माह में नल कनेक्शन काटने कार्रवाही अभियान शुरू किया जाएगा। घर मालिकों को पानी कनेक्शन काटने की चेतावनी पहले भी जा चुकी है। 31 मार्च से पहले उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना होगा.

शहर में टैक्स व नल कनेक्शन न जमा करवाने वाले घर मालिको के अब पानी के कनेक्शन काटेंगे. नगर निगम ने टैक्स न जमा करवाने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं और 31 मार्च से पहले प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को कहा है. यदि 31 मार्च के बाद भी कोई टैक्स जमा नहीं करवाता है तो पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे.नगर निगम की ओर से एक नोटिस पहले ही टैक्स जमा करवाने के लिए दे दिया गया है. नगर निगम द्वारा पेनल्टी भी घर मालिकों पर लगाई जाएगी. यदि लोग जल्द अपना टैकस जमा नहीं करवाते हैं तो उनपर एक हज़ार पेनल्टी भी नगर निगम लगाने जा रहा है।

नगर निगम ने शहर के 60 वार्डों के ऐसे बकायादारों की सूची तैयार की है, जिन्होने लंबे समय से निगम का टैक्स अदा नहीं किया।अधिक वसूली लक्ष्य तैयार कर बड़े बकयादारों को नोटिस दिए गए है। टैक्स जमा नहीं करने पर निगम नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेंगा।निगम ने बड़े नल कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर व टैक्स वसूली का लक्ष्य तैयार किया।

The post दुर्ग ब्रेकिंग: रविवार 30 व सोमवार 31 अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर चालू रहेगा,कर दाताओं से अपील आकर अपना टैक्स जमा कर सकते है: -अंतिम 2 दिन नही तो भरना पड़ेगा, एक हज़ार फाइन 15% पेनाल्टी,अप्रैल से नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही होंगी शुरू…….. appeared first on Shivnat Samvad | Best Durg Bhilai Chhattisgarh News Website.

]]>
https://www.shivnathsamvad.in/durg-breaking-sunday-and-monday-nigam-will-be-open/feed/ 0