Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग केंद्रीय जेल में हुआ नेत्र परीक्षण शिविर

दुर्ग: केंद्रीय जेल में नेत्र परीक्षण एवम् मार्गदर्शन शिविर आयोजित हुआ। केंद्रीय जेल में नेत्र रोग से चिन्हित पुरुष बंदियों का नेत्र परीक्षण एवम् चिकित्सा सलाह शिविर का आयोजन हुआ जिसमे नेत्र रोग से25 बंदी दृष्टि बाधित पाए गए जिन्हें आंखो की सफाई और आई ड्राफ के उपयोग की सलाह दी गई जबकि 4 बंदी मोतियाबिंद के लक्षण के नेत्र रोगी मिले 32 पुरुष को दृष्टि समस्या से चिन्हित होने पर चश्मा लगाने का मार्गदर्शन मिला कुल 61 नेत्र रोग के पुरुष बंदियों का परीक्षण हुआ नेत्र चिकित्सा शिविर में जिनका सहयोग रहा वो थे नेत्र चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण सिंह और उनके सहयोगी गुलशन कुमार देशमुख प्रदीप साहू सुशील कुमार पटेल सूरज साहू विनय सिंह आशीष कुमार अतुल चंद्राकर जेल प्रशासन से मनीष संभाकर जेल अधीक्षक एसएल ठाकुर सहायक अधीक्षक अशोक साव सहायक जेल अधीक्षक रमेश बरसे डी आर कोसरे फार्मेसिस्ट गोपाल कश्यप प्रहरी का सकारात्मक सहयोग रहा विशेष भूमिका में केंद्रीय जेल संदर्सक नीलू सिंह रही और महत्वपूर्ण योगदान के लिए उल्लेखनीय रूप में थे हरिश्चंद्र ठाकुर दिलीप ठाकुर केआर मुदलियार वेदनारायण यदु, भागवत ताम्रकार आदि उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *