दुर्ग ब्रेकिंग: नदी में लबालब पानी फिर भी 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट पड़ा सूखा प्रशासन जल अवरोध को करे जल्द दूर: वोरा
दुर्ग। शिवनाथ नदी में 4 दिन से बढ़ते जल स्तर में नगर निगम प्रशासन के सारे दावो की पोल खोल दी है। आसपास के क्षेत्रों के बरसाती पानी व मोगरा बेराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके कचरे व जलकुंभी से जल संकट की स्थिति पिछले 4 दिनों से निगम क्षेत्रों के 60 वार्डो में बनी हुई है।
वहीं गंजपारा स्थित पुलगांव नाला की जलकुंभी ना निकाले जाने के कारण खेल मैदान जैसे नजर आ रहा है। जबकि नाला सफाई कार्य वर्षाऋतु पूर्व हो जाना था। किसी वार्ड में एक टाईम तो किसी में दो वक्त का पेयजल की भी सप्लाई नहीं हो पा रहा है तो कई वार्डो में गंदे पानी की भी शिकायत मिल रही है। जनता नलो के सामने बैठकर पेयजल का इतंजार कर रही है तो जरुरत के हिसाब से पानी टैंकर पूर्ति नही हो पा रही है। अधिकारी से पूछताछ करने पर सहीं जवाब नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते जनता आक्रोशित व परेशान है। नगर निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण नदी में लबालब पानी भरने व पुलगांव नाला का पानी जलकुंभी सहित पहुंच रहा है। पुलगांव नाला निर्माण जो कि पिछले 4 वर्षो से पूर्ण नहीं हुआ वह भी एक बड़ा कारण है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने फिल्टर प्लाट पहुंचने पर देखा कि 42 एमएलडी से शहर व अन्य बाहरी वार्डो में पेयजल की सप्लाई किया जाता है। लेकिन फिल्टर प्लाट की मशीने बंद पड़ी है पैनल बोर्ड में भी नमी आ जाने से पेयजल की सप्लाई में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। उन्होने जिलाधीश से कहा है कि सामान्य पेयजल की सप्लाई हेतु एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटा इंटकवेल में तैनात करे व शहर में हो रही जल आपूर्ति को सामान्य करे।