दुर्ग ब्रेकिंग: 21 लाख से होगा वार्ड 01 डबरापारा में सीमेंटीकरण सड़क एवं नाली/पुलिया का निर्माण, विधायक एवं महापौर द्वारा किया भूमिपूजन: -क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह,पार्षद समेत सभी ने विधायक एवं महापौर का किया आभार व्यक्त
दुर्ग/17 जुलाई।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत विधायक गजेंद्र यादव व महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा सभापति राजेंश यादव,पार्षद मनीष साहू, बिजयेन्द्र भारद्वाज,कमल देवांगन,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,उपअभियंता विनोद मांझी,करण यादव के अलावा अधिक संख्या में नागरिकों के बीच विधि विधान से वार्ड क्रमांक 01 में विकास कार्य का भूमिपूजन किया गया।बता दे कि आज वार्ड क्र. 01 में सी.सी. रोड निर्माण कार्य एवं पंचशील नगर, डबरापरा नाली, पुलिया निर्माण कार्य विधायक गजेंद्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीमेंट सड़क निर्माण का कार्य समय अवधि में पूर्ण किया जाए, ताकि वार्ड के नागरिकों को आवगमन में अच्छी सुविधा मिल सके।उन्होंने ने कहा कि राज्य शासन से विकास कार्य के लिए स्वीकृति मिलने के बाद लगातार भूमिपूजन किया जा रहे है एवं छुटे हुए वार्डो में भी विकास कार्य किये जायेंगे।उन्होंने ये भी कहा कि विकास कार्यो की रफ्तार रुकेगी नही। कार्यक्रम में अधिक संख्या में नागरिकगण भी मौजूद रहें।वार्ड क्रमांक 1 नया पारा रोड पंचशील नगर सीसी रोड निर्माण एवं डबरा पारा नाली पुलिया बस्ती पहुंच मार्ग तक 21 लाख की लागत से बनने वाली सीसी सड़क व नाली/पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।उन्होंने कहा कि पक्की सड़क व पुलिया बनने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी।भूमिपूजन होने से क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह रहा। वार्ड पार्षद मनीष साहू समेत क्षेत्र के नागरिको ने विधायक गजेंद्र यादव एवं धीरज बाकलीवाल का आभार व्यक्त किया।