Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग निगम की बड़ी कार्यवाही: महाराज चौक में आयुक्त के निर्देश पर दुकान के बाहर निकले अवैध बोर्ड पर की गई कार्यवाही

दुर्ग। 26 जून! नगर पालिक निगम।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर शहर की सुंदरता और साफ-सफाई को लेकर सहायक राजस्व अधिकारी भूपेंद्र शुभम गोइर कर्मशाला अधीक्षक शौएब अहमद के संग।महाराज चौक से पोटिया जाने वाली मार्ग के दुकान के बाहर निकले अवैध बोर्ड पर की गई कार्यवाही की गई।उन्होंने महाराज चौक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने आज शाम बुधवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की।शाम को अतिक्रमण हटाने अभियान चलाया जा रहा है।अवैध कब्जा हटाने निगम अमला के साथ दिनभर चलाया गया।कार्रवाही के दौरान दुकान के बाहर नालियों के ऊपर बनाये गए स्लैब,दुकान के बाहर लाइटिंग साइन बोर्ड सहित अन्य कब्जा सख्ती से हटवाया गया,कार्रवाही के मौके पर उन्होंने टीम के साथ दुकानदारों से अपील जारी की,जिसमे कहा गया कि जहाँ कही भी अतिक्रमण किया गया है,वे सभी अपना कब्जा हटा लें।अन्यथा नगर निगम प्रशासन कार्रवाही करेगी।निगम प्रशासन की कार्रवाही के बीच दखल अंदाजी करने वाले संबंधित के खिलाफ कार्रवाही की जाएगी,कार्रवाही सड़क के दोनों तरफ ड्रेन टू ड्रेन दुकान के बाहर अवैध कब्जा हटवाया गया।आयुक्त ने कहा कि बेहतर होगी व्यवस्था पब्लिक हित में ही सारे काम हो रहे हैं। शहर में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था हो चीजें सही जगह पर व्यवस्थित तरीके से हो। इसे लेकर ही यह कार्य किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर नग निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम की जा रही है।वैसे उन्होंने कहा शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने की परिकल्पना को लेकर कार्रवाही कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *