दुर्ग में हिस्ट्री शीटर का मर्डर: नकाब में आए युवकों ने किया वार
दुर्ग जिले के जेवरा में 4-5 नकाबपोशों ने एक हिस्ट्री शीटर की चाकू मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार रात बदमाश अवतार मरकाम (40) चिखली स्थित इंदर ढाबा में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। तभी अचानक कुछ युवक नकाब पहने आए और उस पर कई बार वार किया।
मामला जेवरा-सिरसा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हत्या की नीयत से ही आए थे। उन्होंने उसके गले, सीने और कान के पास चाकू से मारा और फरार गए। वहां मौजूद लोगों ने उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।