Trending NewsUncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

दुर्ग में हुए मर्डर का खुलासा…….पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम…..आकाश मजूमदार उर्फ सोना सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

चौकी जेवरा सिरसा क्षेत्र में घटित हत्या के मामले का खुलासा

• पुरानी रंजिश के चलते दिया घटना को अंजाम

• आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद

• घटना के 04 आरोपी गिरफ्तार

• एन्टी काईम एण्ड सायबर युनिट दुर्ग एवं चौकी जेवरा सिरसा की संयुक्त कार्यवाही

दिनांक 29.03.2025 को प्रार्थी परीक्षा मरकाम ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि सोना उर्फ आकाश मजूमदार ने फोन कर मेरे बेटे अवतार मरकाम को दुर्ग बायपास रोड स्थित इंदर ढाबा बुलाया था जहाँ आकाश मजूमदार उर्फ सोना अपने साथी दीपक ठाकुर, मुकेश चौहान उर्फ चीरा, मशान, होरीलाल पटेल उर्फ बाती के साथ मिलकर अवतार मरकाम को जान से मारने की नीयत से गाल, कान, सीने में धारदार हथियार से हमाल कर हत्या कर दी है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी जेवरा सिरसा, थाना पुलगाँव में अपराध क्रमांक 104/25, धारा धारा 103(1), 3(5) बी एन एस पजींबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी करने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री चिराग जैन (भा.पु. से.), एवं उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) दुर्ग श्री अजय कुमार सिंह (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन में एसीसीयु, चौकी प्रभारी जेवरा सिरसा पुरूषोत्तम कुर्रे एवं प्रभारी थाना मोहन नगर निरीक्षक शिव चन्द्रा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर आरापियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था।

गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में गवाह विकास सिंह परमार से पूछताछ कर आरोपियों की जानकारी प्राप्त कर आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु नाकाबंदी की गई एवं अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों के छिपने के संभावित स्थानों को चिन्हांकित कर घर, रिश्तेदारों एवं दोस्तों के घरों पर दबिश दी गई इसी क्रम में मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर आकाश मजूमदार उर्फ सोना को आदित्य नगर दुर्ग में छिपे होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। घटना के अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु तकनीकी सहायता लेते हुये सिरसा गनियारी क्षेत्र से मुकेश चौहान उर्फ चीरा, अमन साहू उर्फ मशान एवं होरीलाल पटेल उर्फ बाती को हिरासत में लिया गया पकडे गये सभी आरोपियों ने आगे पूछताछ पर बताया कि पूर्व में अवतार मुकेश के साथ मारपीट किया था एवं दीपक ठाकुर का अवतार के भाई के साथ विवाद होने से अवतार अपने भाईयों के साथ मिलकर दीपक का पैर तोड़ दिया था, होरी लाल का दीपक के साथ दोस्ती होने से अवतार चिड़ कर होली के समय होरी लाल के साथ मारपीट किया था। इन सभी बातों से अवतार से नाराज होकर पूरानी रंजिश रखते हुये हम सभी मिलकर अवतार मरकाम को कहीं पीने के लिए बुलाते है और मौका पाकर उसको मार देने की षडयंत्र रचकर घटना को अंजाम देने दिनांक 29.03.2025 को षड़यंत्रपूर्वक योजनाबद्ध तरीके से दीपक ठाकुर ने सोना उर्फ आकाश मजुमदार से बोला कि तुम्हारे साथ अवतार का बातचीत होता है तुम उसे बियर पिलाने के बहाने बुलाओ बाकी का काम हम लोग कर लेंगे तब सोना हमारी योजना में शामिल होकर अवतार को बुलाने के लिए राजी हो गया और अवतार को फोन कर इंदर ढाबा चिखली बुलाया और हम सभी एक साथ दीपक ठाकुर की xuv गाड़ी से इंदर ढाबा पहुंच गये अकाश मजूमदार और दीपक ठाकुर xuv गाडी के पास खड़े रहे एवं मुकेश उर्फ चिरा, होरीलाल उर्फ बाती और अमन साहू उर्फ मसान तीनों गाड़ी से दूर अंधेरे में छुपकर अवतार मरकाम के आने का इंतजार करने लगे जैसे ही अवतार मरकाम दीपक और अकाश मजूमदार उर्फ सोना के पास पहुंचा चिरा, बाती और मसान तीनों अवतार को

1/2

पीछे से घेरते हुये पास रखे चाकू से अवतार के कान गला, और सीने में ताबडतोड हमला कर अवतार को अधमरा छोड़ कर सभी वहाँ से भाग गये। पकड़े गये सभी आरोपियों के विरूद्ध चौकी जेवरा से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयु से सउनि पूर्ण बहादूर, सउनि गुप्तेश्वर प्र.आर प्रदीप सिंह, धनंजय वर्मा, आरक्षक तिलेश्वर, फारूक खान, जी रवि, नरेन्द्र सहारे, खुर्रम बक्श एवं समस्त स्टाफ चौकी जेवारा सिरसा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाम आरोपी :-

01 अकाश मजुमदार उर्फ सोना पिता सनत मजुमदार, उम्र 36 साल, साकिन प्रेम नगर, सिकोला माठा, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 11 प्रकरण जिसमे मारपीट के 10 एंव 01 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

02 मुकेश चौहान उर्फ चिरा पिता हरेन्द्र चौहान, उम्र 22 साल, साकिन हनोदा रोड, गलैक्सी अटल आवास, थाना पद्यनामपुर, जिला दुर्ग पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 11 प्रकरण जिसमे मारपीट के 07, आबकारी एक्ट 01, एनडीपीएस एक्ट 01 एंव 02 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

03 अमन साहू उर्फ मशान साहू पिता दुर्गा प्रसाद साहू उम्र 25 साल, साकिन ब्लाक नं. 83, मकान नं. जी04 बाम्बे आवास उरला, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग

पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 07 प्रकरण जिसमे मारपीट के 04, लूट 01, चोरी 01 एंव 01 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

04 होरी लाल पटेल उर्फ बाती पिता बउवा पटेल, उम्र 25 साल, साकिन आर्युवेदिक अस्पताल के पीछे सिकोला बस्ती, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग

पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 13 प्रकरण जिसमे मारपीट के 12 एंव 01 जुआ एक्ट का प्रकरण दर्ज है।

फरार आरोपी :-

01 दीपक ठाकुर पिता केवल ठाकुर उम्र 27 साल, निवासी सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर, जिला दुर्ग

पूर्व अपराधिक रिकार्ड कुल 15 प्रकरण जिसमे हत्या का प्रयास 01, मारपीट के 10, आर्म्स एक्ट 02, 01 जुआ एक्ट एंव शासकीय कार्य में बाधा का 01 प्रकरण दर्ज है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *