दुर्ग के सड़कों का चौड़ीकरण…..बाधित पेड़ो को काटने के बजाए की रही है ठगड़ा बांध में शिप्टिंग…..मेयर ने पेड़ो में पूजा-अर्चना कर शिप्टिंग भी शुरू करवाई…….
दुर्ग। 9 मार्च।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने पूजा अर्चना कर सड़क चौड़ीकरण में बाधित पेड़ो को शिप्टिंग भी शुरू करवा दी है।राजेंद्र पार्क से सिविल लाइन रोड और चर्च से चौपाटी रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इसके लिए चर्च के सामने लगे पीपल और पार्क के सामने लगे दो कौहा के पेड़ को हटाया कर शिप्त किया गया।
बता दे कि नदी रोड पर भी यातायात को व्यवस्थित करने सड़क किनारे लगे बरगद के पेड़ को हटावाकर इन पेड़ों को ठगड़ा बांध में शिफ्ट किया जा रहा है।इस दौरान सभापति श्याम शर्मा,पार्षद नीलेश अग्रवाल,श्रीमती हर्षिका संभव जैन,गुलशन साहू,मनीष कोठारी सहित कार्यपालन अभियंता मोहन पूरी गोस्वामी,सहायक अभियंता राजेन्द्र ढाबाले,प्रकाश अहीर के अलावा आदि मौजूद रहें।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा पर्यावरण को देखते हुए वृक्षों को बचाना इस पर नगर निगम प्रशासन द्वारा उक्त पेड़ों का काटने के बजाए पेड़ो को ठगड़ा बांध में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है।
महापौर ने कहा पर्यावरण को बचाने नगर निगम प्रशासन द्वारा जनहित में राजेंद्र पार्क चौक, संविधान चौक चर्च रोड,नदी रोड में यातायात को व्यवस्थित एवं सुविधाजनक बनाने हेतु किए जा रहे सड़क चौड़ीकरण में बाधक 30-40 वर्ष पुराने बरगद, पीपल, अर्जुन आदि के पेड़ों को काटने के स्थान पर पर्यावरण हितैषी निर्णय लेते हुए ठगडा बांध में शिप्टिंग किया जा रहा है।जिससे पुराने पेड़ों को सरंक्षित किया जा सकें।