दुर्ग महापौर के कार्यकाल के पहले माह में 25 करोड़ राशि स्वीकृति,महापौर के प्रयासों से नागरिको को मिली बड़ी सौगात…….
शिवनाथ संवाद, दुर्ग। 13 मार्च। नगर पालिक निगम। नगरोत्थान योजना के अंतर्गत शहर विकास हेतु महापौर श्रीमती अलका बाघमार के पहले कार्यकाल मात्र एक महीने के भीतर 25 करोड़ की राशि को मिली स्वीकृति।बता दे कि शहर सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्टेशन रोड से शहीद चौक तक फोरलेन निर्माण 800 मी.और राजेन्द्र पार्क चौक से शहीद चौक होते हुए आईएमए चौक तक चौड़ीकरण एवं फोरलेन निर्माण कार्य किया जाना है।मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के अंतर्गत,
महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य नगर निगम शहर में बुनियादी ढांचे के सुधार के साथ-साथ नागरिक सुविधाओं को भी बेहतर बनाना है।इसके तहत सड़कें, जल आपूर्ति, सीवरेंज सिस्टम, सफाई व्यवस्था, शहरी पार्क, और अन्य प्रमुख विकास कार्य किए जाएंगे। इस योजना का बेहतर सड़कें,स्वच्छ जल आपूर्ति, और बेहतर आवागमन सुविधाएं लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाएंगी।महापौर ने कहा कि शहर विकास के लिए मेरे द्वारा निरंतर राशि लाकर दुर्ग शहर को पूरे राज्य में प्रथम लाकर सुंदर एवं स्वच्छ दुर्ग बनाने का प्रयास करुंगी।
नगरोत्थान योजना में प्रस्तावित कार्यों की डी.पी.आर.प्रस्तुत करने विषयक हेतु राज्य शासन के बजट वर्ष 2025-26 में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग हेतु नवीन परियोजना अंतर्गत नगरोत्थान योजना में बजट प्रावधान किया गया है। बजट में शामिल हेतु नगर निगम हेतु प्रावधानित कार्यो का विस्तृत प्रस्ताव डी.पी.आर. नियमानुसार परिषद् के संकल्प सहित शीघ्र शासन प्रस्तुत करने को कहा गया है।