Uncategorizedछत्तीसगढ़लेटेस्ट अपडेट

दुर्ग विधायक व महापौर के मौजूदगी में सभापति श्याम शर्मा ने निगम मुख्यालय सभापति कक्ष में शंख ध्वनि वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजा-अर्चना की…….

-विधायक व महापौर के मौजूदगी में सभापति श्याम शर्मा ने निगम मुख्यालय सभापति कक्ष में शंख ध्वनि वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजा-अर्चना की:

-विधायक गजेंद्र यादव व महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति श्याम शर्मा को बुके,प्रदत्त करते हुए हार्दिक दी शुभकामनाएं:

दुर्ग/ 20 मार्च।आज नगर पालिक निगम दुर्ग के नवनिर्वाचित सभापति श्याम शर्मा ने नगर निगम मुख्यालय में सभापति कार्यालयीन कक्ष में मुख्यातिथि विधायक गजेंद्र यादव,महापौर श्रीमती अलका बाघमार व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक की मौजूदगी में पंडित द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चार एवं शंख ध्वनि के मध्य पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर निगम सभापति श्याम शर्मा को विधायक गजेंद्र यादव,महापौर श्रीमती अलका बाघमार,भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने सभापति के कक्ष का फीता काटकर कुर्सी पर विराजमान कर उन्हें उनके सभापति कार्यकाल की बधाई दी।सभी नवनियुक्त एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,नीलेश अग्रवाल,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,चंद्रशेखर चन्द्राकर,मनीष साहू,काशीराम कोसरे,श्रीमती हर्षिका संभव जैन,श्रीमती शशि साहू,शिव नायक,लीलाधर पाल,पार्षद सुरिचि उमरे, सावित्री देवी दमाहे,
गुलशन साहू,कूलेश्वर साहू, रेशमा सोनकर,ललिता ठाकुर, सरिता चंद्रकार,कमल देवांगन,लोकेश्वरी ठाकुर,
हिरोंडी चंदनिया,सविता साहू, मनीष कोठारी,सविता साहू, गुलाबचंद शर्मा,अब्दुल खालिद, युराज कुंजाम,मनोज सोनी, गोविंद देवांगन,मनीषा सोनी, निरा खिचरिया,अरुण सिंह,गुड्डू यादव,मनमोहन शर्मा सहित निगम अधिकारियों,कर्मचारियों, वरिष्ठ नेतागण,गणमान्यजनों, सामाजिक एवं भाजपा संगठनों के पदाधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं,महिलाओं, नवयुवकों ने बुके, प्रदत्त करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सभापति श्याम शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए गर्व, सम्मान और बड़ी जिम्मेदारी का क्षण है। शहर के विकास और जनता की सेवा के लिए पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। सभी के साथ मिलकर शहर को और भी स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *