Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग में दंगल: कौन होंगी दुर्ग की अगली महापौर, टिकट वितरण में किसकी चलेगी सरोज, विजय या गजेंद्र ?

शिवनाथ संवाद:  चुनाव आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान कर दिया है , 11 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव के लिये होंगे मतदान और 15 फरवरी को शहरी क्षेत्रों में नगरीय निकाय चुनाव की होगी मतगणना, 22 से 28 जनवरी तक नगरीय निकाय चुनाव के होंगे नामांकन , वही अगर दुर्ग निगम चुनाव की बात करे तो सबसे हॉट सीट दुर्ग को माना जाता है यहाँ से मतलब दुर्ग जिला कई बड़े दिग्गज नेताओ का सीट है भाजपा की अगर बात करे तो दुर्ग में भाजपा 3 गुटों में बटा हुआ दिखता है, सांसद विजय बघेल, पूर्व सांसद सरोज पांडेय और विधायक गजेंद्र यादव। देखना ये होगा कि टिकट किसके करीबी को मिलता है। सबसे आगे चल रही डॉक्टर मानसी गुलाटी जो की एक समाज सेविका है और आरएसएस से जुडी हुई है , फिर अल्का बाघमार जो की विजय बघेल और गजेंद्र यादव के बेहद करीबी मानी जाती है और लम्बे समय से पार्टी में सक्रिय राजनीति कर रही है। टिकट की रेस में गायत्री वर्मा भी है जो भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री है लम्बे समय से पार्टी से जुडी हुई है , अगला नाम जो है पूर्व महापौर चन्द्रिका चंद्राकर जो की सरोज पांडेय के बेहद करिबी माने जाते है अब देखना ये होगा कि किसको मिलता है टिकट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *