Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग महापौर ने जनप्रतिनिधियों व नागरिको के साथ मंदिरों में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर लगाया पोझा

दुर्ग/ 18 जनवरी 2024 नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छ तीर्थ योजना के तहत लगातार पूरे शहर के समस्त मंदिरों व धार्मिक स्थलों में साफ सफाई की जा रही है।गुरुवार आज सुबह महापौर धीरज बाकलीवाल ने पार्षदों व आम नागरिकों के साथ हाथ मे झाड़ू लेकर साफ सफाई कर पूरे मंदिर परिसर के अंदर और मंदिरों के बाहर सीढ़ियों में पोझा लगाया।महापौर धीरज बाकलीवाल ने श्री जलाराम सांस्कृतिक भवन परिसर के ऊपर मंदिर व माँ शीतला सतरूपा मंदिर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर मंदिर परिसर में पोझा लगाकर साफ किया।पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी तक सभी मंदिरों देवालयों की सफाई का आह्वान किया है।बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है।पूरे देश में उत्साह का माहौल है।उसी तरह दुर्ग शहर में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है।सभी लोग एक जुट होकर शहर के मंदिरों की साफ सफाई व्यवस्था में लगे हुए है।महापौर धीरज बाकलीवाल,एमआईसी सदस्य भोला महोविया,सत्यवती वर्मा,प्रकाश जोशी,पूर्व एल्डरमेन जगमोहन ढीमर,उषा ठाकुर,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,पप्पू श्रीवास्तव,संगीता बघेला राजा भाई,पूनम राजा,लीलाबेन लखानी के साथ मंदिरों की साफ- सफाई कर मंदिर परिसर में झाड़ू लगाया। स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और रामलला के आगमन से पहले शहर के मंदिरों व तीर्थ क्षेत्रो को स्वच्छ किया जा रहा है।इसी तारतम्य में स्वच्छ तीर्थ योजना के अंतर्गत लगातार पूरे शहर के समस्त मंदिरों व धार्मिक स्थलों में साफ सफाई का आज चौथा दिन भी जारी रहा।बता दे कि शहर के मंदिरों में पूरे एक हफ्ते तक अलग-अलग सफाई किया जावेगा।अपील अयोध्या में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर समस्त मंदिरों व धार्मिक स्थलों में स्वच्छता अभियान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *