दुर्ग ब्रेकिंग: महापौर पहुँची गायत्री वार्ड 25 नागरिको की मांग पर बंद पड़े उद्यान का किया निरीक्षण,जीर्णोद्धार के प्रस्ताव बनाने के निर्देश
दुर्ग/ 3 अप्रैल। नगर पालिक पालिक सीमा क्षेत्र अंतर्गत गायत्री वार्ड क्रमांक 25 स्थित उद्यान को जीर्णोद्धार करने की नागरिको के द्वारा मांग पर आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार एमआईसी सदस्य प्रभारी काशीराम कोसरे,चंद्रशेखर चन्द्राकर,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,नीलेश अग्रवाल,हरीश ,ठेकेदार भोला महोबिया के साथ पहुँची।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार के निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों ने डोमसेट निर्माण कार्य का किया विरोध,कहाँ उद्यान को जीर्णोद्धार करने की मांग की,लोगो ने कहा कि गायत्री वार्ड क्षेत्र में एक मात्र उद्यान है।
महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा नागरिको की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उद्यान के भीतर निर्माण डोमसेट को स्थल परिवर्तन करने के निर्देश,उन्होंने कहा स्थल निरीक्षण कर डोमसेट लगाए।महापौर ने कहा उद्यान बेहतर जीर्णोद्धार करवाकर जनता के हवाले करें।उन्होंने संबंधित उपअभियंता श्रीमती अर्पणा मिश्रा को निर्देशित किया कि उद्यान जीर्णोद्धार कार्य के लिए अगले एमआईसी में प्रस्ताव बनाकर रखें जाने की बात कही।उन्होंने कहा कि उद्यान जीर्णोद्धार कार्य में बाधित होने वाले उद्यान के आस-पास के जितने भी अतिक्रमण ठेले,खोमचे व अन्य अवैध कब्जा को हटवाने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।