Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग में मवेशियों की धरपकड़ शुरू मालिकों को चेतावनी,11 मवेशियों को पकड़कर भेजा गया गौठान, सड़कों पर घुमने पशुओं को खुला न छोड़ने की अपील

दुर्ग/ 14 अगस्त।कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा सड़कों में विचरण करने वाले पशुओं को निरंतर अभियान चलाकर पकड़ने के आदेश पर आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के निर्देश पर नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत लावारिश मवेशियों को सडक पर खुला छोडने के मामले में नगर निगम टीम द्वारा मवेशी मालिको को सचेत किया गया हैं। वही आज बुधवार को चलाए गए अभियान में 11 मवेशियों को पकडकर गौठान के हवाले किया गया है।कार्रवाही के मौके पर अमले ने मवेशी मालिको पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है।बरसात के दिनों में सड़कों में पशुओं के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को शहर क्षेत्र में सड़कों से आवारा पशुओं को हटाने अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं।आज मुख्य मार्ग राजेन्द्र पार्क, पटेल चौक, गांधी प्रतिमा के आस पास से लेकर गंज पारा चौक से आवारा मवेशियों को पकड़कर गौठान में भेजा गया। उन्होंने कहा कि, पशु सड़क पर विचरण करते अथवा बैठे हुए पाये जाने पर पशुपालकों से जुर्माना राशि वसूली जाए।वहीं कार्रवाही के दौरान पशुपालकों को मवेशियों के लिए व्यवस्था के लिए समझाइस दी जाए। इसके बावजूद भी मवेशी सड़क पर विचरण करते अथवा बैठे हुए पाएं जाने पर मवेशी मालिको से जुर्माना राशि वसूल करने हेतु आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।

अब मालिको से वसूला जाएगा जुर्माने की राशि,

अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि, लगातार शहर क्षेत्र से आवारा मवेशियों को पकड़कर गोठान भेजा जा रहा है।उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि, चौक-चौराहों व सड़कों पर खुला घुमते पाये जाने पर पशुओं को नगर निगम के अमले द्वारा पकड़कर गौठान में बंद कर नियमानुसार संबंधित मवेशियों मालिको से भारी जुर्माना राशि शुल्क का भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौपा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *