Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग में आम स्थान पर चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार…….

थाना मोहन नगर पुलिस की कार्यवाही।

थाना मोहन नगर द्वारा आम स्थान पर चाकू लेकर लोगों को भयभीत करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार ।

आरोपी के कब्जे से स्टील का धारदार चाकू बरामद ।

आरोपी के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत् कार्यवाही कर भेजा गया जेल।

आरोपी के विरूद्ध थाना मोहन नगर में पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज है।

नाम आरोपी दीपक बघेल पिता बाली बघेल निवासी बाम्बे आवास उरला जिला दुर्ग (छ0ग0)

श्रीमान् जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के मार्गदर्शन पर श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) श्री सुखनंदन राठौर (रापुसे), एवं श्री अजय सिह (रा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक दुर्ग, के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी शिव प्रसाद चन्द्रा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के नेतृत्व मेें अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 26.02.2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि उरला निवासी दीपक बघेल नामक व्यक्ति आम जगह धमधा रोड सब्जी मंडी दुर्ग में बटन वाला धारदार चाकू रखकर आने जाने वाले लोगों को चाकू लहराकर डरा धमका कर भयभीत कर रहां है। सूचना तस्दीक हेतु तत्काल पुलिस पार्टी घटना स्थल के लिए रवाना की गई मुखबीर के बताये हुए स्थान सब्जी मंडी धमधा रोड़ दुर्ग में पेट्रोलिंग पार्टी पहुंचने पर एक लड़का स्टील का धारदार बटनदार चाकू को लहराते हुए लोगों को डराते धमकाते मिला जो पुलिस पार्टी को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर दौड़ाकर पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम दीपक बघेल पिता बाली बघेल उम्र 20 साल साकिन ब्लाक नंबर 90 बाम्बे आवास उरला दुर्ग,थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया। आरोपी के कब्जे से एक प्रतिबंधित आकर के धारदार बटनदार स्टील का चाकू को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट अतंर्गत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक शिव प्रसाद चंद्रा ,प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण पात्रे , आरक्षक अमित वर्मा एवं पुष्कर दिवान की विशेष भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *