दुर्ग में इंजीनियर की बेटी के गले में चाकू की नोक रख कर लूट लिए सोना के गहने……
Durg: मरोदा में पीएचई की इंजीनियर सुमन साहू से चाकू की नोक पर लूट की वारदात हुई है. यह लूट की घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है.स्कूटी सवार एक युवक ने उनकी छोटी बेटी मृणाल के गले पर चाकू रखकर धमकाया और सोने की अंगूठी, चेन और टॉप्स लूटकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इंजीनियर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.
18 मार्च को हुई लूट की घटना: भिलाई नगर सीएएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि महिला इंजीनियर सुमन साहू अपने पति मुकेश साहू के साथ रहती है. उनके पति भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. पूरा परिवार सेक्टर 1 में रहता है. 18 मार्च को रात करीब 8.20 बजे सुमन साहू अपनी दो बेटियों के साथ आत्मानंद पार्क में टहलने गई थीं. उसके बाद रात 9.30 बजे वे राना इलेक्ट्रिकल शॉप से कुछ सामान लेकर लौट करही थी. तबी उनके साथ लूटपाट हुई.