दुर्ग का सेंट्रल जेल हुआ हनुमानमय, हुआ सुंदर कांड पाठ
दुर्ग।16 जुलाई।सर्वोदय मानस मंडल सुपेला भिलाई पंडित मिथिलेश शुक्ला के साथ आदित्य पांडेय और दीपक भिलाई सर्वोदय मानस मंडल के तत्वावधान में सोमवार को यहां केंद्रीय जेल में सुंदर काण्ड पाठ एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के हर वर्ष की भांति इस बार भी केंद्रीय जेल दुर्ग में समाज सेविका श्रीमती नीलू सिंह व संजय सिंह द्वारा पुरुष शेल में सुंदर कांड पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन कराया गया।इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनीष शंभरकर एवं समाजसेवी श्रीमती नीलू संजय सिंह,एसएन ठाकुर उपस्थित थे।इस अवसर पर पंडित मिथिलेश शुक्ला ने कहा कि वर्तमान में समाज में सुंदर काण्ड के पाठ की बहुत ही महत्ता है। रामभक्त हनुमानजी के जीवन चरित्र से मानव को प्रेरणा मिलती है एवं भटकते हुए को राह मिल जाती है। समाज सेविका नीलू सिंह एवं जेल अधीक्षक मनीष शंभरकर का कहना है कि जेल में इस तरह के आयोजन हमेशा होने चाहिए, जिससे बंदियों को सन्मार्ग की प्रेरणा मिले।उन्होंने रामचरित मानस की चौपाई ‘जहां सुमति तहां सम्पति,नाना,जहां कुमति तहां बिपति निधाना’ सुनाते हुए कहा कि जहां सुमति का वास है वहां सम्पति का वास होता है तथा जहां कुमति होती है वहां विपत्ति एवं कष्ट आते हैं। सुंदर काण्ड पाठ। सुंदर काण्ड पाठ के बाद महाआरती, हनुमान चालीसा,श्रीराम स्तुति, श्रीराम जय राम जय जय राम के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।अंत में प्रसाद स्वरूप फल वितरित किए गए।सुंदर कांड पाठ से जेल बंदी भाइयों सभी राममय का माहौल हो गया।सुंदर कांड पाठ के बाद स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया।पंडित मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि यह आयोजन पूर्ण निःशुल्क समाजसेवी सजंय सिंह व नीलू सिंह के द्वारा एवं जेल अधीक्षक मनीष शंभरकर व एसएन ठाकुर के निगरानी में आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित संजय सिंह नीलू सिंह,अमर सिंह, त्रिवेदी महराज मौजूद रहे।