DURG BREAKING:भिलाई महिला समाज के शाखा 2 में तीज क्वीन रही शशि प्रभा सिंह
भिलाई महिला समाज के शाखा 2 में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया क्लब कि सखियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति देकर अतिथियों का मन मोह लिया कार्यक्रम में
उपस्थित भिलाई महिला समाज कि अध्यक्ष श्रीमती त्रिपणना दास गुप्ता जी उपाध्यक्ष श्रीमती नीरजा कुमारी सिंह सह उपाध्यक्ष श्रीमती प्रोनोति मुखर्जी एवं मौली उपाध्या जी साथ ही भिलाई महिला समाज कि सचिव कविता गोयल सहसचिव सोनाली मिश्रा शिखा जैन एवं चैती पॉल उपस्थित होकर कार्यक्रम में जान डाल दी हमारे क्लब कि सचिव स्नेह पाटिल सहसचिव चमेली बंछोर कोषाध्यक्ष प्रमिला सिंह के साथ ही माईक संचालन शारदा पखाले जी ने कार्यक्रम में सुचारू रूप प्रदान किया सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में तीज क्वीन रही शशिप्रभा सिंह फर्स्ट रनर अप अनिता सेकेंड रनर अप कला टिकरिया और गौरी शर्मा के नाम हुआ संस्कृति आयोजन में भाग लेने वाली सखियां जानकी अंजलि प्रिती माला संजित सुजाता पुष्पा बैस मालती मिना मोने अनूजा कंचन वर्षा मिना सिंघल रम्भा प्रोणोनिता साधना कलावती पूनम सभी सखिया उपस्थित थी