दुर्ग ब्रेकिंग: रविवार 30 व सोमवार 31 अवकाश के दिन भी टैक्स काउंटर चालू रहेगा,कर दाताओं से अपील आकर अपना टैक्स जमा कर सकते है: -अंतिम 2 दिन नही तो भरना पड़ेगा, एक हज़ार फाइन 15% पेनाल्टी,अप्रैल से नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही होंगी शुरू……..
दुर्ग/ 29 मार्च।नगर निगम ने टैक्स काउंटर रविवार 30 व सोमवार 31 अवकाश के दिन भी टैक्स का कार्य चालू रहेगा कर दाताओं से अपील अवकाश के दिनों में निगम मुख्यालाय के टैक्स काउंटर में आकर अपना टैक्स जमा कर सकते है। मार्च महीने का अंतिम 2 दिन,1 अप्रैल से भरना पड़ेगा एक हज़ार जुर्माना,15% पेनाल्टी लगेगा।आयुक्त सुमित अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व अधिकारी आरके बोरकर व शुभम गोइर के नेतृत्व में अप्रैल माह में नल कनेक्शन काटने कार्रवाही अभियान शुरू किया जाएगा। घर मालिकों को पानी कनेक्शन काटने की चेतावनी पहले भी जा चुकी है। 31 मार्च से पहले उन्हें प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाना होगा.
शहर में टैक्स व नल कनेक्शन न जमा करवाने वाले घर मालिको के अब पानी के कनेक्शन काटेंगे. नगर निगम ने टैक्स न जमा करवाने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं और 31 मार्च से पहले प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने को कहा है. यदि 31 मार्च के बाद भी कोई टैक्स जमा नहीं करवाता है तो पानी के कनेक्शन काटे जाएंगे.नगर निगम की ओर से एक नोटिस पहले ही टैक्स जमा करवाने के लिए दे दिया गया है. नगर निगम द्वारा पेनल्टी भी घर मालिकों पर लगाई जाएगी. यदि लोग जल्द अपना टैकस जमा नहीं करवाते हैं तो उनपर एक हज़ार पेनल्टी भी नगर निगम लगाने जा रहा है।
नगर निगम ने शहर के 60 वार्डों के ऐसे बकायादारों की सूची तैयार की है, जिन्होने लंबे समय से निगम का टैक्स अदा नहीं किया।अधिक वसूली लक्ष्य तैयार कर बड़े बकयादारों को नोटिस दिए गए है। टैक्स जमा नहीं करने पर निगम नल कनेक्शन काटने की कार्रवाई करेंगा।निगम ने बड़े नल कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलाकर व टैक्स वसूली का लक्ष्य तैयार किया।