Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 9 को बीएसपी का नोटिस जय प्रकाश यादव ने खोला मोर्चा

 

DURG/ प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 9 को बीएसपी का नोटिस जारी किया गया जिसमें उल्लेख किया गया कि जिस दिवाल में रंग रोहर किया जा रहा है वह बीएसपी की भूमि में आधिपत्य है, जिसपर भाजपा नेता ने कहा कि प्राचीन मंदिर सेक्टर 9 हनुमान मंदिर के सामने हॉस्पिटल का पीछे का भाग अस्वच्छता पूर्ण हो चुका था, साथ ही पपड़ी काई लग चुकी थीं, लगातार अस्वच्छता होने के कारण हॉस्पिटल के पीछे का भाग के कारण मंदिर आने वाले भक्तों मरीजों को तकलीफ हो रही थी, परंतु रंग रोहर से मंदिर के साथ साथ हॉस्पिटल की सुंदरता दिख रही है, लेकिन बीएसपी के कोई अधिकारी द्वारा लगातार हिन्दुओं की भावना को ठेस पहुंचाने की नियत से मंदिर को नोटिस दिया गया है, जिसपर भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन काउंसिल छत्तीसगढ़ के प्रदेश महामंत्री जय प्रकाश यादव ने उक्त बीएसपी अधिकारी के विरुद्ध ज्ञापन केंद्रीय ईस्पात मंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर दुर्ग के माध्यम से सौंपा है, और पुलिस अधिकारियों से भी चर्चा की गई है, लंबे अर्श से बीएसपी के अधिकारी मंदिर, कई धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही है, जिसपर प्रभारी निदेशक बीएसपी को कारवाही हेतु अवगत करवाया है ।

सहयोग नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *