Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING: विद्युत,यांत्रिकी अग्निशमन विभाग की समीक्षा बैठक ली

 

दुर्ग /3 अप्रैल!नगर पालिक निगम के डाटा सेंटर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में महापौर श्रीमती अलका बाघमार एवं विद्युत व यांत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गई।

 

बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि Eesl के कर्मचारी हड़ताल में होने के कारण शहर की विद्युत व्यवस्था वर्तमान में ज्यादा प्रभावित हुई है।इसकी गम्भीरता को समझते हुए विद्युत व्यवस्था सुधारने के लिए महापौर श्रीमती अलका बाघमार और विभाग के प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार ने आयुक्त से बात कर जल्दी से जल्दी इसका निराकरण करने के लिए नियमानुसार कलेक्टर दर पर या ठेके पर जिसमे जल्दी से कार्य पूर्ण हो, कुछ समय के लिए कर्मचारी विद्युत सडक बत्ती व्यवस्था हेतु नियुक्त करवाने आदेशित किया।और एजेंसी को निरस्त करने शासन को पत्र जारी कर विभाग को मेंटेनेंस कार्य के अनुमति मांगी जा रही है।जिससे बंद लाइट का मरमत जल्द से जल्द किया जा सके।आगामी समय पर पर्याप्त लाइट की व्यवस्था हेतु तैयारी करने के भी निर्देश दिए गए।

 

महापौर श्रीमती अलका बाघमार व प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने कहा कि आगामी वर्षा ऋतु के मौसम को ध्यान में रखते हुए कर्मशाला अधीक्षक को बेहतर ढंग से नाला साफ सफाई की व्यवस्था बनाने के लिए सभी वाहनों को चालू हालत रखने निर्देशित किया।

 

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा राज्य शासन में मैनपॉवर बढ़ाने के लिए पत्र प्रेषित करने के लिए कहा गया। उन्होंने ये भी कहा कि राज्य शासन में वाहनों की संख्या बढ़ाने के उपरांत ईंधन में ईंधन का भी व्यय बढ़ेगा जिसके लिए शासन से राशि की मांग करने हेतु पत्र जारी करने के लिए निर्देश।

 

प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकर ने कहा पुरानी गाड़ियों की नीलामी हेतु नियमानुसार प्रक्रिया करने के निर्देश दिया।वाहन शाखा के समस्त कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा, जो वाहन शाखा के में पदस्थ है और दूसरे विभागों में भी कार्यरत हैं।बैठक के दौरान कार्यपालन अभियंता आरके जैन, सहायक अभियंता सुरेश केवलानी,सब इंजीनियर मांझी,कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद,बिजली विभाग के अभ्युदय मिश्रा,सूरज सारथी मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *