Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

Durg BREAKING:विधायक और आधिकारियों सहित नगरवासियों नें किया मानस गायन का श्रवण

मंदिर परिसर में जलाये गये 5100 आस्था के दिप

दुर्ग 22 जनवरी 2024/

अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूरा दुर्ग नगर भक्ति के रंग में रंग गया है। इस शुभ अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा कसारीडीह स्थित श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण में श्री राम चरित मानस गायन का जिला स्तरीय आयोजन किया गया।

विधायक दुर्ग शहर श्री गजेन्द्र यादव, संभागायुक्त श्री एस. एन. राठौर आईजी श्री बद्रीनारायण मीणा, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और एसएसपी श्री आर. जी. गर्ग सहित अन्य अधिकारी और नगरवासी मानस गायन का श्रवण किये। आयोजन में आनंद धारा मानस मंडली मालूद, सांई मानस परिवार अण्डा, उपासना मानस मंडली करेला, रघुनाथ मानस मंडली परसाही और जय मानस मंडली दारगांव धमधा नें राम चरित मानस का सूमधुर भक्तिमय प्रस्तुती दिये

अधिकारियों नें मानस मंडलियों को प्रस्तुती उपरांत स-सम्मान विदाई दिये। विधायक श्री यादव एवं अधिकारियों नें श्री रामजानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर आस्था के दिप प्रज्वलित किये। इस अवसर पर मंदिर परिसर में नगर वासियों नें 5100 दिप प्रज्वलित कर मंदिर को रोशनी से जगमग किये। विधायक श्री यादव नें अपने संक्षिप्त उद्बोधन में अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा को सभी सनातनियों के लिए गौरवान्वित होने की बात कही। उन्होंने आज के दिन को एतिहासिक दिन निरूपित करते हुए, लोगों को श्री रामचन्द्र जी के व्यक्तित्व को आत्मसात कर जीवन को उज्वल बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *