Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा गोदग्राम कोनारी में चलाया गया स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान

 

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय, दुर्ग के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्तवावधान में गोदग्राम कोनारी स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम प्रकोष्ठ के कार्यक्रम अधिकारी एवं गोदग्राम समन्वयक डॉ. स्नेह कुमार मेश्राम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान तथा वृक्षारोपण अभियान के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया।

डॉ. मेश्राम ने कहा कि वृक्षारोपण के माध्यम से वनों की कटाई, मिट्टी का कटाव, अर्ध-शुष्क क्षेत्रों में मरुस्थलीकरण और ग्लोबल वार्मिंग से आसानी से निपटा जा सकता है। तत्पश्चात विद्यार्थियों की मदद से विद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों की मदद से आम, अमरूद, बादाम आदि के पौधे विद्यालय परिसर में लगाए गए। उपरोक्त कार्यक्रमों के आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री के.एस. देवांगन एवं अन्य शिक्षकगण और डॉ. रोहित कुमार वर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *