दुर्ग ब्रेकिंग: सुबह नल खुलने के समय कातुलबोड़ वार्ड पहुंचे आयुक्त, आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने अधिकारी व अमला के साथ निरीक्षण कर देखी वार्ड की सफाई व्यवस्था
दुर्ग/27 मार्च।नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र में आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,उपअभियंता मोहित मरकाम के साथ आज प्रातः साफ सफाई व्यवस्था वार्ड क्रमांक 10 एवं 9 का भ्रमण किया।वार्डों व बाजार में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर आयुक्त द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बुधवार को आयुक्त श्री चन्द्राकर ने शंकर नगर व गिरधारी नगर वार्ड 10 व 9 में होने वाली सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान वे वार्ड नंबर 60 में भी पहुंचे।जहाँ नल खुलने के दौरान पेयजल समस्या के संबंध में प्राप्त शिकायत के दौरान भ्रमण किया गया।उन्होंने निरीक्षण के दौरान लोगो को पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना बतलाया गया। इस अवसर पर आयुक्त ने नागरिकों से जानकारी में पूछा गया। नागरिको ने कहा मिल रहा है पर्याप्त पानी।उल्लेखनीय है कि वार्ड में पानी की निकासी के लिए निर्मित नालियों की सफाई के साथ-साथ अंदरूनी मार्ग तथा आवागमन के लिए उपयोग होने वाले मार्गों पर नियमित सफाई करने के निर्देश निगम आयुक्त ने दिया । इसके अलावा मुख्य सड़क मार्ग के दोनों तरफ किसी भी प्रकार की गंदगी अथवा मिट्टी का ढेर जमा नहीं होने देने की चेतावनी दी है। सुबह निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने नाला व नालियों का निरीक्षण कर सुपर वाइजर को निर्देश देते हुए कहा कि नाला के आस पास दुकानों व घर वालो को जाकर चेताये कि नालों में दुकान का झिल्ली पन्नी एवं अन्य कचरा न डाले।उन्होंने सफाई सुपरवाइजरों को यह भी निर्देश दिए गए कि अपने तैनाती वार्ड के घरों के लोगों से सघन संपर्क करते हुए की गीला कूड़ा/ सूखा कूड़ा अलग-अलग करके ही कूड़ा दें। जिससे सही प्रकार से निस्तारित किया जा सके।साथ ही आयुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थान पर कूड़ा एकत्रित हो तो उसे तत्काल संबंधित कर्मी को सूचित करते हुए कूड़ा उठान कर लिया जाए।यदि किसी भी घरों के द्वारा इधर-उधर मार्गो गलियों में कूड़ा फेंका जाता है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य अधिकारी को दें एवं उनके माध्यम से उन्हें जागृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।