दुर्ग ब्रेकिंग: 5 वर्षों से ज्यादा समय के बाद भी ऑडिटोरियम का निर्माण पूरा नहीं,विधायक से पहल करने की मांग राज्य निर्माण के 23 वर्षों बाद भी बहुद्देशीय आयोजनों के लिए सर्वसुविधायुक्त सभागार का अभाव: ईश्वर राजपूत
दुर्ग / छत्तीसगढ़ मंच ने शहर विधायक गजेंद्र यादव एवम जिलाधीश महोदया से साइंस कॉलेज परिसर में कछुआ गति से बन रहे निर्माणाधीन आडिटोरियम को शीघ्रता से पूर्ण करवाने हेतु जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुए इसके लिए पहल करने की मांग की है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया की छत्तीसगढ़ के तीसरे प्रमुख शहर दुर्ग में राज्य निर्माण के 23 वर्षों बाद भी शहर में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जिसमे शहरवासी कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित कर सके। बहुद्देशीय कार्यक्रमों के लिए बनाए जा रहे साइंस कॉलेज परिसर स्थित 750 सीटों की क्षमता वाले निर्माणाधीन ऑडिटोरियम 5 वर्षों से भी अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है। जबकि रायपुर, राजनांदगांव सहित प्रदेश के अन्य जिलों में पूर्व से
आडीटोरियम की सुविधा उपलब्ध है।
मानस भवन को आधुनिक व सर्व सुविधायुक्त बनाये
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने कहा की रविशंकर स्टेडियम परिसर में स्थित मानस भवन जो कभी शहरवासियो के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी हुआ करता था । यहां सामाजिक,धार्मिक,
राजनितिक,कवि सम्मेलन, गीत संगीत,खेल सहित अनगिनत आयोजन होते रहते थे । खिलाड़ियों के रुकने के भी यह उपयुक्त स्थान था। परंतु कई वर्षों से जर्जर अवस्था में बंद पड़ा हुआ है। यह भवन भी बहुद्देशीय आयोजनों के लिए बनाया गया था । आज मानस भवन जर्जर अवस्था में तब्दील हो गया है। नगर निगम द्वारा संचालित विवेकानंद सभागार भी सिर्फ शादी एवम पार्टियों के लिए बनाया गया है। इस भवन को खेल एवम सार्वजनिक आयोजनों के लिए प्राथमिकता देते हुए निःशुल्क देना चाहिए।
मंच ने मानस भवन को सर्व सुविधायुक्त आधुनिक, सुसज्जित व साउंडप्रूफ बनाने की मांग विधायक गजेंद्र यादव एवम जिलाधीश महोदया से की है। मांग करने वालो में प्रमुख रूप से तुलसी सोनी,दिनेश जैन,रमन सिंह,गुलाब चौहान,हरीश सोनी,संजय खंडेलवाल,त्रिलोक सोनी, युनुस चौहान,गुरमीत सिंग भाटिया,बाबू भाई, जवाहर सिंह,राजपूत सहित अन्य लोग शामिल है।