DURG BREAKING: नगर निगम कार्रवाई से मचा हड़कंप, टैक्स बकायादारों के खिलाफ निगम ने लिया फिर सख्त कदम
नल कनेक्शन कटने का डर, टैक्स जमा करने मांग रहे मोहलत
दुर्ग/22 नवंबर।नगर निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा कमिश्नर सुमित अग्रवाल के निर्देश पर सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर के मार्गदर्शन में करदाताओं के घर-घर जाकर युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की गई है। नल कनेक्शन काटने नगर निगम का सख्त एक्शन तीन दिनों से लगातार जारी है।कार्रवाई से करदाताओं में मचा हड़कंप, टैक्स बकायादारों के खिलाफ नगर निगम ने लिया फिर सख्त कदम!टैक्स नहीं देने वाले पर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर के मार्गदर्शन में जलकार्य निरीक्षक राजू चन्द्राकर टीम के साथ पहुंचे।नगर निगम द्वारा नल कनेक्शन काटने अभियान तेज कर दिया है। कार्रवाई के दौरान अमले के साथ जलकर वसूली को लेकर करदाताओं से जल कर टैक्स देने की बात कही जा रही है।वहीं कई हितग्राहियों द्वारा लिखित में देकर नल कनेक्शन के कटने के भय से टैक्स जमा करने की मोहलत मांग रहे हैं।
कमिश्नर सुमित अग्रवाल द्वारा सभी उप राजस्व निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा डोर टू डोर वसूली अभियान में ड्यूटी लगाई गई है।कार्रवाही करने पहुँचे नगर निगम राजस्व विभाग टीम तो करदाताओं के द्वारा लिखित में समय मांगी गई है।इससे राजस्व विभाग ने नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही नही किया गया हैं। साथ उन्हें समझाइस दिया कि समयावधि पर करदाताओं के द्वारा मांगी गई समय पर टेक्स जमा कर दे।टैक्स जमा नहीं होने पर तुरंत नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही की जावेगी।
बता दे कि कार्रवाही के मौके पर करदाताओं ने नल कनेक्शन काटने की कार्यवाही भगवानदिन यादव पिता श्री रामदुलारे यादव डिमांड नंबर 350654 वर्ष 2017 -18 से अभी वर्तमान तक 133285/रुपया बकाया हैं।
वार्ड 37 घनश्याम,कमलेश,सुरेश डिमांड नंबर 3700110 इनका वर्ष 2021/22 से अभी वर्तमान तक 62841 रुपया बकाया हैं।इनके द्वारा लिखित में जमा करने आश्वासन दिया गया।
वार्ड 36 श्रीमती मीरा पाण्डेय पति गोविंद पाण्डेय डिमांड नंबर 360147 इनका वर्ष 2021/22 से अभी वर्तमान तक 2100055 रुपया बकाया हैं इनके द्वारा 15 दिवस के भीतर जमा करने आश्वासन दिया गया। वार्ड 37 गिरधारी श्रीवास /पिता गोपी श्रीवास डिमांड नंबर 3700435 वर्ष 2019 /20 से अभी वर्तमान तक 32537 रुपया बकाया हैं घर पर ताला लगा था उनसे फोन पर संपर्क किया गया।उनके द्वारा इस माह के आखरी तक जमा करने आश्वासन दिया गया। 62841 रुपए को किस्त में जमा करने की बात कही जिसे लिखित में लिया गया।नल कनेक्शन विच्छेद की कार्यवाही करने के दौरान करदाता से लिखित में सोमवार को जमा करने की बात कही है।