Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

दुर्ग ब्रेकिंग: संपत्ति-कर नहीं चुकाने वालों पर नगर निगम सख्तः236 करदाताओं के खिलाफ जारी किया डिमांड बिल: -रिकार्ड तोड़ वसूली:तीन दिनों में बकायादारों से 50 लाख की वसूली

दुर्ग: 21 जून!नगर पालिक निगम।सीमा क्षेत्र अंतर्गत बकाया टैक्स वसूली के लिए नगर निगम द्वारा चलाया जा रहा अभियान अब गति पकड़ने लगा है। शहर के बड़े कारोबारियों से बकाया कर वसूली को लेकर उनके साथ ही बैठक की जा रही है।बैठक में ऐसे बकायादारों को जून में टैक्स का भुगतान कर छ: प्रतिशत छूट का लाभ पाने प्रोत्साहित किया जा रहा है।बकाया टैक्स वसूली को लेकर पिछले चार दिनों से अभियान चलाया जा रहा है।निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने नगर निगम को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए समय पर संपत्ति-कर की वसूली करने के निर्देश दिए है।शहर में कई बड़े बकायादार हैं.जिसे तत्काल संपत्ति-कर वसूली के लिए डिमांड बिल भेजा गया है।गुरुवार को टैक्स भुगतान को लेकर बड़े बकायादारों से संपर्क किया जा रहा है।तीन दिनों में बकायादारों से 50 लाख की वसूली की गई. राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों द्वारा नगर निगम कार्यालय में टीम बैठक लेकर करदाताओं को डिमांड बिल जारी किया जा रहा है. जिसमें वार्ड क्रमांक 45 डिमांड क्रमांक 4500005 कार्यालय सम्पति प्रबंधक हाऊसिंग बोर्ड के 55 स्टॉफ क्वॉर्टर का 44,99,215/ रुपये बकाया है. कार्यालय जाकर राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता एवं राजूलाल चंद्राकर जलकार्य निरीक्षक के द्वारा सम्पर्क किया गया. उनके द्वारा डिमांड बिल भेजने कहा गया. जिसे डिमांड बिल भेजा गया। इसी तरह कार्यालय पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया वार्ड 45 डिमांड क्रमांक 4500002 का 4,13,192/ रुपये बकाया है। उनसे भी जल्द वसूला जाएगा।आयुक्त लोकेश चन्द्राकर के दिशा निर्देश पर राजस्व अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के मार्गदर्शन और सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर के नेतृत्व में आज दिनांक 20 जून को कुल 49,12,407/- रुपये का बिल डिमांड भेजा गया है.बड़े बकायादारों को 49 लाख से अधिक का डिमांड बिल भेजा गया. जलकार्य निरीक्षक राजू चन्द्राकर द्वारा जनाकारी ने दी कि इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 45 डिमांड क्रमांक 4500005 कार्यालय सम्पति प्रबंधक हाऊसिंग बोर्ड के 55 स्टॉफ क्वाटर का 44,99,215/ रुपये वसूली हेतु कार्यालय जाकर सम्पर्क किया गया. उन्हें भी जल्द टैक्स जमा करने को कहा गया।कार्यालय पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का वार्ड 45 डिमांड क्रमांक 4500002 का 4,13,192/ रुपये वसूली बाकि है,उन्हें भी डिमांड बिल भेजा जा रहा है.संपत्ति-कर नहीं चुकाने वालों पर नगर निगम द्वारा 236 करदाताओं के खिलाफ जारी किया डिमांड बिल।सहायक राजस्व अधिकारी शुभम गोइर द्वारा कहा गया है कि यदि 15 दिन में बकाया टैक्स का भुगतान नहीं किया गया तो बड़ी सख्त कार्रवाई की जाएगी।कई बकायादारो द्वारा बकाया टैक्स का भुगतान जल्द से जल्द करने की बात कही गई।सभी बकाया कर की वसूली को लेकर करदाताओं से संपर्क किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *