Trending NewsUncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंग

दुर्ग ब्रेकिंग: मंत्री यादव हत्या केस में चौथा आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू एवम षड़यंत्र रचने और आरोपी को छुपाने गुण्डा बदमाश अजय दुबे भी गिरफ्तार..

दुर्ग। दिनांक 21 मई को थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस को सूचना मिली की नाका चौक गंजपारा दुर्ग में अक्षत दुबे, अमिताभ दुबे उर्फ चंदु , शुभम शर्मा, वंश राजपूत के द्वारा पुरानी रंजीश व वाद-विवाद के कारण एक राय होकर योजनाबद्ध तरीके से हत्या करने की नियत से थारदार चाकू से मृतक श्रीराम यादव उर्फ मंत्री यादव पिता बहलराम यादव उम्र 48 साल निवासी पचरीपारा कुआ चौक दुर्ग को पैर, पेट एवं शरीर के अन्य स्थानों पर धारदार चाकू से मारकर हत्या कर फरार  हो गए थे।  सूचना पर थाना दुर्ग में मर्ग क्रमाक 28/2024 धारा 174 जाफौ. कायम व अपराध क्रंमाक 272/2024 धारा 302, 120बी, 341, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। तत्काल थाना प्रभारी दुर्ग निरीक्षक महेश ध्रुव हमराह स्टाफ के घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये  पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में, एवं अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक एसीसीयू सुश्री ऋचा मिश्रा, तथा नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग  चिराग जैन  के निर्देशन में एवं एसीसीयू प्रभारी उप. पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाश नायक, निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय (एसीसीयू) एवं थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। आरोपी पतासाजी हेतु अलग-अलग क्षेत्रों में टीम भेजकर आरोपियों का पता-तलाश कर आरोपीगण 01. अक्षत दुबे उर्फ मान्य 02. शुभम शर्मा 03. वंश राजपूत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर शक्ति से पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर घटना कारित करना स्वीकार किया। जिसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है, प्रकरण के चौथा फरार आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदु तथा षड़यंत्र रचने और आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदु को अजय दुबे के द्वारा छिपाने, संश्रय देने के आरोप में संलिप्त होने पर एसीसीयू टीम एवं दुर्ग पुलिस के द्वारा लगातार पता-तलाश कर रही थी। कि सूचना मिला कि आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू और अजय दुबे कोण्डागांव में छुपे हुये है, जो पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों को पकडकर दुर्ग लायी और पूछताछ करने पर आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू के द्वारा  21 मई 2024 आपसी रंजीश और विवाद के चलते व चाचा अजय दुबे को मृतक मंत्री यादव के द्वारा पूर्व में मारपीट करने से व चाचा अजय दुबे के द्वारा मंत्री यादव को को छोडना नहीं है, मौका देखकर निपटना बताये थे। घटना करने के बाद अन्य आरोपिगणों के साथ अपने चाचा अजय दुबे के घर (गणपति विहार) गया था, और वहां से अपने चाचा अजय दुबे के साथ गिरफ्तारी से बचने के लिए  कोण्डगांव में छुपा हुआ था। आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदु के द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने से आरोपी अमिताभ दुबे उर्फ चंदू पिता रमाशंकर दुबे उम्र 19 साल को गिरफ्तार किया गया। एवं षड़यंत्र रचने व आरोपी को छिपाने संश्रस देने पर अजय दुबे पिता स्व. लवकुश दुबे उम्र 51 साल साकिन हॉस्पिटल वार्ड पचरीपारा वार्ड क्र. 29 दुर्ग को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। जिसे ज्युडिशियल रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस एवं एसीसीयू टीम का सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *