Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेटहेल्थ/शिक्षा/धार्मिक

DURG BREAKING:उरला काली मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा आज से रवेलीडीह वाले पं. रघुनाथनंदन प्रसाद दुबे जी का 10दिवसीय देवी भागवत कथा यज्ञ प्रारंभ

 

उरला बायपास रोड के नीचे स्थित प्रसिद्ध माता महाकाली मंदिर द्वारा दुर्ग 10 दिवसीय देवी भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके तहत आज प्रथम दिन मंदिर परिसर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकली जिसमे बड़ी संख्या में शामिल महिलाओ ने तालाब से जल लेकर कथास्थल पहुंची जहां पूजा अर्चना पश्चात रवेलीडीह वाले प्रसिद्ध कथावाचक पंडित श्री रघुनाथनंदन प्रसाद दुबे मानस केसरी जी का देवी भागवत कथा आरंभ हुआ श्रीमद देवी भागवत के तहत रविवार से प्रतिदिन सुबह 10बजे से दोपहर 1बजे तक व दोपहर 3बजे से 6बजे तक 20फरवरी तक दो पाली में नियमित रूप से देवी महिमा कथा महत्तम में परा पश्यन्ती मध्यमा,वैखरी वाणी का विषाद वर्णन होगा।

 

उल्लेखनीय है की उरला बायपास रोड के नीचे स्थित जगत जननी माता महाकाली जी कि भव्य मंदिर निर्मित है जिनकी ख्याति दूर दूर तक फैली है उक्त मंदिर में प्रतिदिन दर्शानीर्थियो का तांता लगा रहता है यहां क्वांर नवरात्रि व चैत्र नवरात्रि में ज्योति कलश प्रज्वलित होते है जहां नवरात्र की पंचमी में मंदिर के मुख्य पुजारी श्रीमान सुशील कहार जी द्वारा नुकीले खिले से सुसज्जित झूले में बैठकर झूला झूलते हुए मातारानी का भजन किया जाता है जिसका दर्शन व आनंद प्राप्त करने दूर दूर से भक्तजन आते है इस मंदिर में 9दिवसीय विराट देवी भागवत ज्ञान कथा का आयोजित है जिसमें प्रतिदिन देवी माता रानी की अलग-अलग कथाओं का महिमाओ का संगीतमय वाचन किया जाएगा मंदिर समिति के प्रबंधक व मुख्य पुजारी सुशील कहार के मार्गदर्शन में आयोजित देवी भागवत कथा में मुख्य यजमान सागर कहार बबीता सपत्नीक विराजित होंगे। कलश यात्रा में नगर निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन,वार्ड पार्षद बृजलाल पटेल दुर्गा काली मंदिर समिति अध्यक्ष गुलाब सिंह चौहान,जितेंद्र नायक,कपिलेश्वर साहू,खिलेश्वरी साहू,लता गौतम सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *