DURG BREAKING: चलित प्याऊ घर का भव्य शुभारम्भ: जीव दया ग्रुप दुर्ग
आज जीव दया ग्रुप के सदस्यो के द्वारा चलित प्याऊ घर का शुभारंभ सदर बाज़ार जैन मंदिर से किया गया । शुभारंभ लाभार्थी परिवार श्री प्रेमचंद जी धर्मेन्द्र कुमार जी मोदी परिवार पद्मनाभपुर, दुर्ग ,श्रीमती सायर देवी जी श्रीश्रीमाल परिवार, दुर्ग श्री गुप्त परिवार, दुर्ग सभी ग्रुप के सदस्य एवं समाज के वरिष्ठ लोग की उपस्थिति में नवकार मंत्र और मंगलाचरण से शुभारंभ किया गया ।
सकोरा और कोटना बाटने का कार्य कर रही है।
गर्मी के दिनों में सूरज की तपन से मनुष्य ही नहीं बल्कि पशु-पक्षियों को भी राहत की जरूरत होती है। शहर जीवदया ग्रुप के द्वारा सूरज की तपन बढ़ते ही पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने की सार्थक पहल की जा रही है। परोपकार के इस काम में अब कई लोग आगे बढ़ कर हाथ बंटाने लगे हैं। पक्षियों के लिए थोड़ा दाना ,थोड़ा पानी देने के सकोरा बाटने का कार्य भी इस सहयोग का अन्य लोग भी अनुसरण करने लगे हैं। गर्मी के दिनों में दाना-पानी देने की इस छोटी सी पहल का अनेक पक्षियों को अच्छा खासा लाभ मिल जाता है।