DURG BREAKING:गया नगर में परमेश्वरी भवन विस्तार हेतु विधायक गजेंद्र यादव ने किया भूमिपूजन स्कूल की शिक्षिकाए व बच्चे हुई सम्मानित
DURG/ वार्ड 4 गया नगर में स्थित देवांगन समाज के परमेश्वरी भवन विस्तार हेतु लगभग 25 लाख की लागत से बनने वाले सभागार भवन व अतिरिक्त कमरा निर्माण हेतु आज दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने भूमि पूजन किया इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,समाज नगर अध्यक्ष राकेश देवांगन पूर्व अध्यक्ष भूषण लाल देवांगन पूर्व पार्षद श्रीमती दीपक देवांगन ममता देवांगन सहित बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधु मौजूद थे समाज द्वारा आगामी 14 फरवरी को देवांगन समाज की ईष्ट देवी माता परमेश्वरी जयंती के 3दिन पूर्व परमेश्वरी महोत्सव मनाया गया जिसके तहत तहत भवन निर्माण का भी भूमिपूजन किया गया उपरोक्त दोनों कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गजेंद्र यादव थे इस दौरान परमेश्वरी परमेश्वरी विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसे विधायक यादव द्वारा सम्मानित किया गया आयोजित कार्यक्रम में समाज के पदाधिकारीयो द्वारा विधायक गजेंद्र यादव को स्वजातीय गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में मौजूद देवांगन समाज की सदस्यों को संबोधित करते हुए विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि देवांगन समाज जागरूक समाज है इस समाज का गौरवशाली इतिहास है वस्त्र से लेकर अन्य प्रमुख व्यवसायों में समाज के व्यवपारियो का प्रदेश से लेकर देश दुनिया तक कारोबार फैला है इसलिए ऐसे समाज शिक्षित व जागरूक समाज की श्रेणी में आता है उन्होंने वार्ड पार्षद लीना दिनेश देवांगन व समाज के अन्य पदाधिकारियों की मांग पर शहर के अन्य जोन में निर्मित भवनों का जीर्णोद्धार हेतु राशि देने की मांग पर विस्तार हेतु अतिरिक्त राशि देने की घोषणा किया तथा गया नगर में स्थित डोंगियां बांधा सौंदर्यीकरण को घोषणा किया गया कार्यक्रम को निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन भूषण लाल देवांगन नगर अध्यक्ष देवांग राकेश देवांगन ने भी संबोधित किया सभा का संचालन सचिव दुष्यंत देवांगन ने किया
भूमिपूजन कार्यक्रम में राकेश देवांगन अध्यक्ष दुर्ग शहर ब्लॉक देवांगन समाज, सचिव भूषण देवांगन कोषाध्यक्ष पवन देवांगन, उपाध्यक्ष दीपक देवांगन ,सहसचिव हरी देवांगन, मीडिया प्रभारी कीर्ति देवांगन ,मंदिर प्रभारी दुष्यंत देवांगन ,संरक्षक श्री भूषण लाल देवांगन ,सलाहकार गोविंद देवांगन ,सखा राम देवांगन परदेशी देवांगन ,रमन देवांगन, दीनू देवांगन,हेमंत देवांगन, सावंत देवांगन,जिला कोषाध्यक्ष राजेंद्र लीमजे, भिलाई अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, महिला अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवांगन ,प्रतिभा देवांगन ,संतोषी देवांगन ,नीलू देवांगन, दीपिका देवांगन, रेखा देवांगन, शंकर नगर से प्रहलाद देवांगन, रमेश देवांगन, मनोज देवांगन पूर्व एल्डरमैन कृष्ण कुमार देवांगन सहित सैकड़ों की संख्या में देवांगन जन उपस्थित रहे।