DURG BREAKING:महापौर ने आयुक्त व सभापति और पार्षदों के साथ किया ध्वजारोहण
दुर्ग 26 जनवरी 2024/ गणतंत्र दिवस के अवसर पर महापौर धीरज बाकलीवाल ने नगर पालिक निगम मुख्य कार्यालय में ध्वजारोहण किया।इस अवसर पर सभापति राजेश यादव निगम आयुक्त लोकेश चन्द्राकर,एमआईसी प्रभारी अब्दुल गनी, दीपक साहू,हमीद खोखर,सत्यवती वर्मा,श्रद्धा सोनी,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,ईई दिनेश नेताम,
सहायक अभियंता आरके पालिया,वीपी मिश्रा,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,उपअभियंता हरिशंकर साहू,स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली,लेखा अधिकारी आरके बोरकर,निज सहायक आयुक्त शुभम गोइर,सहायक बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,आशुतोष ताम्रकार,पूर्व एल्डरमेन रत्ना नामदेव,अनूप सोनी,निकिता मिलिंद के अलावा कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर धीरज बक्कीवल ने सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।उन्होंने गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर निगम कार्यालय में 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निगम अधिकारी /कर्मचारियो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्षों पश्चात अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा हुई जिसे हम सबने मिलजुल कर धूमधाम से मनाया।हम सब इसका साक्षी बने।नगर निगम की स्वच्छता दीदी किरण साहू एवम लक्ष्मी जांगड़े को मिशन क्लीन सिटी के तहत उत्कृष्ट कार्य किये जाने तथा गणतंत्र दिवस में चयनित होने पर बधाई दी। सभापति राजेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन भारत का संविधान लागू हुआ।जिसके द्वारा हमें मौलिक अधिकार मिला।आयुक्त द्वारा भी सभी अधिकारी कर्मचारी को बधाई देते हुए कहा कि निगम के विकाश कार्यों में जनप्रतिनियो का बड़ा योगदान रहा है।