DURG BREAKING:महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर वासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है,इस अवसर पर उन्होंने सबके सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है
दुर्ग। 25 अगस्त। महापौर धीरज बाकलीवाल ने नागरिकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर अपनी अनन्य शुभकामनाएं दी है तथा नागरिकों को भारतीय संस्कृति से जुड़े इस पर्व को अपूर्व उमंग-उल्लास-उत्साह के साथ मनाये जाने की अपील की है। उन्होने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए भक्ति आराधना के इस पर्व को परंपरागत रूप से मनाने तथा भगवान श्री कृष्ण के आदर्शाे का अनुशरण करने का आव्हान किया है।महापौर धीरज बाकलीवाल ने शहर एवं प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए एक संदेश में महापौर ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार के खिलाफ लड़ने की प्रेरणा देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है।कहा है कि भगवान श्रीकृष्ण की जीवन-लीलाएं हमें विभिन्न विपरीत परिस्थितियों में जीवन जीने का सही तरीका बताती हैं। उन्होंने हमें सदा सत्य के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरूद्ध खड़े होने का मार्ग दिखाया है। उनके द्वारा दी गई सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है।