DURG BREAKING: ढीमर समाज के भवन में बनेगा अतिरिक्त कक्ष, विधायक गजेन्द्र यादव ने किया भूमिपूजन
दुर्ग। परगना ढीमर समाज के भवन में विधायक निधि से अतिरिक्त कक्ष बनेगा। इसके लिए विधायक गजेन्द्र यादव एवं महापौर धीरज बाकलीवाल ने भूमिपूजन किया। सामाजिक भवन में नया कक्ष बनने से आयोजन और बैठक के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। विधायक गजेन्द्र से समाज के नागरिकों ने वार्ड भ्रमण के दौरान मांग किये जो अब जल्द पूरी हो जाएगी। इस दौरान उपस्थितजनों को विधायक गजेन्द्र ने समाज के विकास और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने जानकारी दिए।
बड़ी संख्या में उपस्थित सामाजिकगण को सम्बोधित करते हुए विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की समाज का भवन उनके आर्थिक, सामाजिक एवं जनचेतना का केन्द्र होता है। भवन में शादी ब्याह, सामाजिक एवं सुख दुख के सभी प्रकार के आयोजन होंगे। उन्होंने समाज के वरिष्ठजनों से अपील किये की समय समय समाज के सभी वर्ग के साथ बैठक कर समाज के लोगों के संवार्गीन विकास और प्रगति के लिए चर्चा भवन उपयोगी साबित होगा। उन्होंने समाज के युवक युवतियों से शिक्षा के क्षेत्र आगे बढ़ने प्रेरित किये। सार्वजनिक आयोजन में ढीमर समाज द्वारा नशापान पर प्रतिबंध लगाने की प्रशंसा किये।
इस दौरान पार्षद नरेंद्र बंजारे, संजय कोहले, भोला महोबिया, दीपक साहू, दासु ढीमर, राजकुमार सार्वा, जगमोहन ढीमर, कमलेश फेकर, पुरुषोत्तम, अनिकेत यादव, शुभम साहू, रमेश श्रीवास्तव, दीपक सहित बड़ी संख्या में सामाजिकगण उपस्थित रहे।