दुर्ग ब्रेकिंग: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती ने की आत्महत्या…..
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही एक युवती ने सोमवार को घातक कदम उठाते हुए जान दे दी
दुर्ग के बम्लेश्वरी कॉलोनी की यह घटना है. पुलिस की जांच में पता चला है कि युवती बालोद की रहने वाली थी. वह बीते डेढ़ साल से यहां रह रही थी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी.
आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवती के चाचा ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और केस की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती का शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है.