Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:अय्यूब खान के प्रवेक्षक क्षेत्रों में अध्यक्ष पद सहित बहुत से वार्ड में पार्षदों ने कांग्रेस से जीत दर्ज की

 

अय्यूब खान अपने प्रभार क्षेत्र के खैरागढ़ जिला के दो नगर पंचायत में हुये चुनाव पे कांग्रेस पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की है।।

खैरागढ़ जिला के गंडई नगर पंचायत अध्यक्ष पद जीत श्री लाल शाह खुसरो ने कांग्रेस पार्टी ने जीते है वही 15 वार्ड पार्षदों में से 7 वार्ड में कांग्रेस जीते है

खैरागढ़ जिला के दूसरे नगर पंचायत छुईखदान नगर पंचायत में भी अध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस के श्रीमती नम्रता वैष्णव सिंह चुनाव भारी मतों से भाजपा के प्रत्याशी से चुनाव जीती है छुईखदान नगर पंचायत के 15 वार्ड में से 8 वार्ड पार्षद कांग्रेस के चुनाव जीते है ।

अय्यूब खान ने बताया कि बेहतर टिकट वितरण कुशल रणनीति बेहतर मैनेजमैंट क्षेत्र के कांग्रेस के विधायक श्रीमति यशोदा निलंबर वर्मा, क्षेत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेताजन ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री गजेन्द्र ठाकरे, गणई ब्लाक अध्यक्ष भीरगेश यादव एवं छुईखदान के ब्लॉक अध्यक्ष रामकुमार पटेल सभी के आपस तालमेल से दोनों नगर पंचायत के अध्यक्षों में जीत और बहुत से वार्डो में कांग्रेस की जीत हुई हैं।

अय्यूब खान प्रभारी के जीते हुये दोनो नगर पंचायत के अध्यक्षों और वार्ड पार्षदों सहित कांग्रेस के विधायक,नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई
है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *