Uncategorizedदुर्ग-भिलाई ब्रेकिंगलेटेस्ट अपडेट

DURG BREAKING:आर्य नगर में नारी शक्ति ने चलाया स्वच्छता अभियान  लगाएंगे एक पेड़ मां के नाम -नविता शर्मा ब्रांड एंबेसेडर

 

दुर्ग – स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम अंतर्गत प्रदेश व्यापी स्वच्छता अभियान में दुर्ग नगर पालिका निगम क्षेत्रांतर्गत आर्य नगर राजीव बाल उद्यान समिति की महिलाओं ने शुरू किया चरण बद्ध स्वच्छता अभियान। जिसके अंतर्गत नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर एवम आर्य नगर राजीव बाल उद्यान विकास समिति की अध्यक्ष श्रीमती नविता शर्मा के नेतृत्व में गार्डन में स्थान स्थान पर झाड़ू बुहारी कर ,प्लास्टिक पन्नी ,डिस्पोजल आदि उठाकर डस्ट बिन में डाले तथा लोगों को संदेश दिया कि कचरा इधर उधर न फेंके उचित निपटान के लिए डस्ट बिन में डालें ।

कुछ ही देर पहले अच्छी बारिश हुई ,अनेक स्थानों में नाली में कचरा जाम हो गया , जिसे कुछ खुद साफ किए साथ ही सफाई मित्रों की मदद ली। इस कार्यक्रम को गति देने विशेष रूप से पहुंचे ब्रांड एंबेसेडर डॉ विश्वनाथ पाणीग्राही ने स्वच्छता ही सेवा है 2024 के बारे में व्यापक जानकारी दी ।साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान एक पेड़ लगाओ मां के नाम के बारे में बताया तथा पौधा रोपण मां के नाम करने आव्हान किया। हाथों में स्वच्छता ही सेवा है बैनर लिए तथा स्वच्छ नारे लिखे ,एक पेड़ मां के नाम आदि पेंफलेट्स लिए स्वच्छता जागरूकता के नारे लगाए। स्वच्छता शपथ लिए एवम एक पेड़ मां के नाम लगाने संकल्प लिया । 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चरण बद्ध कार्यक्रम किए जायेंगे । आज के स्वच्छता अभियान में श्रीमती नविता शर्मा अध्यक्ष ,चंदाबेन कारिया , वसुधा शर्मा ,नीलू सोलंकी ,स्मृति आगलवे , विदिशा वाघेला ,फाल्गुनी कारिया ,चेतना कोटक ,पारुल सोनी की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *